सैथ रॉलिंस बनाम ब्रॉक लैसनर सेगमेंट: अच्छा
ब्रॉक लैसनर इस सप्ताह रॉ में मौजूद रहे, यही रैसलमेनिया की दृष्टि से अच्छी बात है। सैथ रॉलिंस की एंट्री हुई और उन्होंने लैसनर पर शब्दों का प्रहार करते हुए कहा कि वो केवल अपने बारे में सोचते हैं।
लैसनर इसके बाद बिना कुछ कहे रॉलिंस को टक्कर मारते हुए रिंग से बाहर जा ही रहे थे कि रॉलिंस ने 'द बीस्ट' पर हमला कर दिया। लेकिन इसका खामियाजा रॉलिंस को जर्मन सुपलेक्स के रूप में भुगतना पड़ा।
लैसनर एफ़-5 देने की तैयारी कर रहे थे कि सैथ रॉलिंस ने इस मूव को काउंटर कर लैसनर को लो-ब्लो के जरिये क्षतिग्रस्त कर दिया।
स्क्वाश मैच: बुरा
इस सप्ताह की रॉ दो मैचों के कारण बुरी साबित हुई। पहला रोंडा राउजी, शार्लेट और बैकी लिंच बनाम 'द रायट स्क्वाड', जो कि एक तरफा तरीके से ख़त्म हुआ। 'द रायट स्क्वाड' को इस मैच में मिनट भर के लीये भी ऊपर उठने का मौका नहीं दिया गया।
दूसरा मैच ब्रॉन स्ट्रोमैन का रहा, जिन्हें लगातार नीचा दिखाया जा रहा है। WWE के दूसरे सबसे चहेते सुपरस्टार को इस तरह की स्टोरीलाइन का हिस्सा बनाने वाले को संभव ही कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।