टैग टीम मैच: अच्छा
इस हफ्ते रॉ में 'द रिवाइवल' ने एलिस्टर ब्लैक और रिकोशे के खिलाफ टाइटल डिफेंड किया। लेकिन जिस तरह का मैच इन दो बेहतरीन टीमों के बीच लड़ा गया, उसे देखने के बाद मुंह से पहला शब्द वाह! ही निकला।
बता दें कि रैसलमेनिया 35 में 'द रिवाइवल' द्वारा रॉ टैग टीम चैंपियनशिप डिफ़ेंड कर पाने के चांस बेहद कम हैं। इसीलिए 7 अप्रैल(अमेरिकी समयानुसार रैसलमेनिया की तारीख) से पहले 'द रिवाइवल' को इस तरह की जीत मिलनी जरूरी थी।
ड्रू मैकइंटायर द्वारा रोमन रेंस पर हमला: अच्छा
ड्रू मैकइंटायर को लगातार इस फ्यूड में रोमन रेंस से मजबूत दिखाया जा रहा है। एक बैकस्टेज इंटरव्यू के दौरान मैकइंटायर ने रोमन पर हमला कर दिया था।
एक तरफ इस सैगमेंट के कारण रोमन रेंस को फैन्स की और भी अधिक सहानुभूति प्राप्त हुई है। दूसरी ओर मैकइंटायर का मॉन्स्टर अवतार भी बाहर झलका है।
एक महीना पहले इस फ्यूड की शुरुआत भी नहीं हुई थी। इसीलिए दोनों सुपरस्टार्स को इसका पूरा श्रेय जाता है कि केवल एक महीने के भीतर ये दोनों फैन्स का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल रहे हैं।