WWE: WWE में दिंसबर 2022 महीने में किसी प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन नहीं किया जाएगा। बता दें, पिछले प्लान के मुताबिक जनवरी 2023 के पहले दिन Day 1 इवेंट का आयोजन किया जाने वाला था। हालांकि, ट्रिपल एच (Triple H) ने इस प्लान को कैंसिल कर दिया और अगले इवेंट रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2023 को देखने के लिए फैंस को अभी काफी इंतजार करना होगा।
देखा जाए तो साल 2022 के खत्म होने में अभी भी 21 दिन बचे हुए हैं। चूंकि, इस महीने कोई प्रीमियम लाइव इवेंट नहीं होने जा रहा है, WWE को इस चीज़ की भरपाई करने के लिए कुछ खास करना चाहिए। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE को दिंसबर 2022 में कोई प्रीमियम लाइव इवेंट नहीं होने की भरपाई करने के लिए करना चाहिए।
4- WWE द्वारा कम-से-कम एक टाइटल चेंज कराना
WWE में टाइटल चेंज होते हुए देखना हमेशा ही काफी खास होता है और इससे शोज का रोमांच बढ़ाने में मदद मिलती है। बता दें, हाल ही में ऑस्टिन थ्योरी ने यूएस चैंपियन बनकर काफी सुर्खियां बटोरी थी और वो चैंपियन के रूप में काफी शानदार काम कर रहे हैं। देखा जाए तो WWE में दिंसबर 2022 में अभी तक कोई टाइटल चेंज देखने को नहीं मिला है।
यही कारण है कि कंपनी को दिंसबर 2022 में कोई प्रीमियम लाइव इवेंट नहीं होने की भरपाई करने के लिए कम-से-कम एक टाइटल चेंज जरूर कराना चाहिए। बता दें, आने वाले समय में विमेंस टैग टीम चैंपियंस डैमेज कंट्रोल vs टेगन नॉक्स & लिव मॉर्गन, आईसी चैंपियन गुंथर vs रिकोशे जैसे कुछ चैंपियनशिप मैच देखने को मिलने वाले हैं। यह देखना रोचक होगा कि इन दोनों मैचों में टाइटल चेंज देखने को मिलता है या नहीं।
3- WWE में कुछ बड़े सुपरस्टार्स की वापसी कराना
WWE का अगला इवेंट Royal Rumble है और बता दें, इस प्रीमियम लाइव इवेंट में कई सुपरस्टार्स की वापसी होते हुए देखने को मिलती है। शायद यही कारण है कि WWE इस वक्त बड़े सुपरस्टार्स की वापसी कराने से बच रही है। हालांकि, दिंसबर 2022 में कोई प्रीमियम लाइव इवेंट नहीं होने की वजह से फैंस की शोज में दिलचस्पी बनाए रखना काफी मुश्किल काम होगा।
यही कारण है कि WWE को फैंस की शोज में दिलचस्पी कम होने से रोकने के लिए इस महीने कुछ बड़े सुपरस्टार्स की वापसी जरूर करानी चाहिए। बता दें, ऐज, ब्रॉक लैसनर, शार्लेट फ्लेयर जैसे कई बड़े सुपरस्टार्स लंबे समय से टेलीविजन पर नज़र नहीं आए हैं। यह देखना रोचक होगा कि इनमें से कुछ सुपरस्टार्स की इस महीने WWE में वापसी कराई जाती है या नहीं।
2- WWE रिंग में ब्रे वायट और अंकल हाउडी का आमना-सामना कराना
ब्रे वायट WWE में वापसी के बाद से ही अकंल हाउडी के साथ स्टोरीलाइन में दिखाई दे रहे हैं। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि अंकल हाउडी कैरेक्टर के पीछे मौजूद शख्स कौन है। यही नहीं, अभी तक अंकल हाउडी एक बार भी रिंग में नज़र नहीं आए हैं।
देखा जाए तो दिंसबर 2022 में एक भी प्रीमियम लाइव इवेंट देखने को नहीं मिलने वाला है। यही कारण है कि यह अंकल हाउडी का रिंग में इस्तेमाल करके फैंस को सरप्राइज देने का बिल्कुल सही समय है। अगर WWE इस महीने ब्रे वायट और अंकल हाउडी का रिंग में आमना-सामना कराती है तो यह काफी यादगार पल बन जाएगा। इसके साथ ही ब्रे वायट की स्टोरीलाइन में नया रोमांच आएगा।
1- WWE SmackDown में रोमन रेंस का मैच कराना
रोमन रेंस ने मौजूदा समय में वीकली शोज के दौरान मैच लड़ना लगभग बंद कर दिया है। देखा जाए तो रोमन रेंस मौजूदा समय में केवल बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट्स में ही मैच लड़ते हुए दिखाई देते हैं। चूंकि, इस महीने कोई प्रीमियम लाइव इवेंट देखने को नहीं मिलने वाला है, इसलिए रोमन रेंस का भी शायद कोई मैच देखने को नहीं मिलेगा।
हालांकि, अधिकतर फैंस चाहेंगे कि साल 2022 का अंत होने से पहले उन्हें WWE टेलीविजन पर रोमन रेंस का कम-से-कम एक और मैच देखने को मिले। अगर रोमन रेंस दिंसबर 2022 में SmackDown के किसी एपिसोड के दौरान मैच लड़ते हुए दिखाई देते हैं तो इससे इस महीने कोई प्रीमियम लाइव इवेंट ना होने की कमी काफी हद तक पूरी हो जाएगी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।