#1 दूसरों को आगे बढ़ाने के लिए इन्हें जॉबर के तौर पर इस्तेमाल करना
रेसलिंग में बेवजह की कहानियों से ज्यादा बड़ा काम उस रेसलर का होता है जो खुद हारकर दूसरों को आगे बढ़ने का मौका देता है। वैसे ऐसा वो रेसलर करते हैं जिन्हें कई सालों तक कंपनी या रेसलिंग में काम करने के बाद ये मौका मिलता है कि वो अब नए सुपरस्टार्स और रेसलर्स को आगे बढ़ने का मौका दें।
जॉन सीना जैसे रेसलर्स हों या फिर पार्ट टाइम में लड़ाई कर रहे रेसलर्स ऐसा करते हैं। इससे उनके किरदार को नुकसान नहीं होता है जबकि अन्य रेसलर को आगे बढ़ने का मौका मिल जाता है। फिन बैलर अभी उस स्तर पर नहीं हैं और ऐसे में कंपनी को उन्हें इस तरह के रोल से बचाना चाहिए।
Edited by मयंक मेहता