4- स्टेफनी को रॉ में थप्पड़ मारना
Ad

रूथलेस एग्रेशन एरा के समय जॉन सीना के किरदार ने काफी बदलाव आया। 2003 में यह वो समय था जब स्टेफनी मैकमैहन रेसलर के साथ-2 एक बिजनेसविमेन भी बन रही थीं।
Ad
सीना उस समय 'डॉक्टर ऑफ थगनॉमिक्स' के किरदार में थे और स्मैकडाउन के एक सेगमेंट के दौरान वो स्टेफनी मैकमैहन के साथ रिंग में आए। सीना ने रैप करते हुए स्टेफनी से पूछा कि क्या वो उन्हें थप्पड़ मार सकते हैं और स्टेफनी ने जवाब दिया कि अगर हिम्मत है, तो ऐसा करकर दिखाएँ। सीना जोकि हसल, लोयल्टी और रेस्पेक्ट की बात करते हैं, उन्होंने स्टेफनी को थप्पड़ मार दिया।
इस सेगमेंट के बारे में ट्रिपल एच क्या सोचते होंगे?
Edited by मयंक मेहता