स्मैकडाउन पर ऑल-फीमेल का ट्रेंड बन गया है। यहां ट्राइलॉजी ऑफ टेरर के बारे में पांच महत्वपूर्ण बातें हैं। फैब्युलस फ्रीबर्ड्स से शीपहर्डर्स और रिप मॉर्गन से शील्ड तक, रैसलिंग हमेशा तीन मेंबर्स के दल को पसंद करता रहा है। रैसलिंग में तीन जादुई संख्या है। एक रैसलर के शोल्डर को तीन सेकंड के भीतर पिन किया जाना चाहिए।
एक रेफरी रिंग में गिरने वाले प्रतिद्वंदी के हाथ को तीन बार उठाकर यह पता करता है कि वह कहीं सच में बेहोश तो नहीं हो गया। और आमतौर पर किसी भी प्रमोशन में तीन सिंगल्स बेल्ट होते है।
रूबी रायट के लिए एक अच्छा तो दो बेहतर होता है, लेकिन तीन उनके लिए जादुई संख्या है। आइए बात करते हैं WWE के रायट स्क्वॉड की चार चीजों के बारे में जिन्हें आपको जानने की ज़रूरत है।
#4 साराह लोगन ने हाई-स्कूल के बाद ट्रेनिंग की शुरुआत की
1 / 4
NEXT
Published 18 Feb 2018, 12:37 IST