#3 लिव मॉर्गन को बिना ट्रेनिंग के जोड़ा गया
न्यू जर्सी के एक जिम में लिव मॉर्गन एक WWE रोड एजेंट से मिली और इसके बाद उन्हें बिना ट्रेनिंग के डेवलपमेंटल कॉन्ट्रैक्ट से जोड़ा गया। हालांकि यह कहना गलत है कि उन्होंने पहले कभी रैसलिंग नहीं की। वे एक एविड बैकयार्ड रैसलर थीं और वे अपनी सिब्लिंग्स से पॉवरबॉम्ब और पाइलड्राइवर सीखना चाहती थीं। मॉर्गन एक चीयलीडर के तौर पर काम कर चुकी हैं और यह उनके रिंग स्टाइल में झलकता है।
Edited by Staff Editor