#2 रूबी रायट ने कॉपीराइट उल्लंघन से बचने के लिए अपने नाम में दूसरा टी जोड़ा
एक बार विंस मैकमैहन अपने प्रतिद्वंदी WCW के खिलाफ लॉ-सूट में हार गए थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि केविन नैश और स्कॉट हॉल WWE में स्टार बने हैं तो वे बाहर नहीं परफॉर्म नहीं कर सकते। यह लॉ-सूट फेल हो गया और इसके बाद इनसे बचने के लिए कई रैसलर्स को अपना रियल और लीगल नाम बदलना पड़ा । इसका नतीजा यह हुआ कि अब WWE जो भी कैरेक्टर बनता है उन्हें कॉपीराइट देते हुए काफी सावधानी बरतता है। विवाद से बचने के लिए उन्होने रूबी रायट के नाम में एक और टी जोड़कर उन्हें कॉपीराइट दे दिया।
Edited by Staff Editor