विमेंस Evolution से जुड़ी 4 चीज़ें जिन्हें आप शायद भूल गए थे

WWE ने 28 अक्टूबर को यूनियनडेल, न्यूयॉर्क के नसाउ वेटरन्स मेमोरियल कोलिसियम में अपने ऑल विमेंस शो की घोषणा की है जिसका नाम एवोल्यूशन हैं। भले ही इस शो के लिए अब तक किसी मैच की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन मे यंग क्लासिक का फाइनल यहीं लड़ा जाएगा, साथ ही सभी विमेंस चैंपियनशिप भी डिफेंड की जाएंगी जिनमें रॉ, स्मैकडाउन और NXT विमेंस चैंपियनशिप के साथ साथ UK विमेंस चैंपियनशिप होंगी। ये इवेंट काफी शानदार होगा। इस आर्टिकल में हम आपको उन 4 चीज़ों के बारे में बताएंगे जो विमेंस एवोल्यूशन से जुड़ा हुआ है और जिसकी शुरुआत 2015 में हुई थी:

Ad

#4 NXT ने इसे बेहतर तरीके से किया था

22 अगस्त 2015 को NXT टेकओवर ब्रुकलिन में बेली और साशा बैंक्स ने ना सिर्फ उस शो का बल्कि महिला रैसलिंग का सबसे ज़बरदस्त मैच लड़ा था। NXT की 4 हॉर्सविमेन में अब सिर्फ शार्लेट फ्लेयर अच्छी स्थिति में हैं। हालांकि एक समय पर हमें उम्मीद थी कि इन्हें पुश मिलेगा, लेकिन अब ऐसा होता नहीं दिखता। इससे तो अच्छा काम इन्होंने NXT में किया था।

#3 शार्लेट, साशा और बैकी लिंच का डेब्यू

13 जुलाई, 2015 को इन तीनों रैसलर्स ने एक शो में डेब्यू किया जिसकी वजह से इन्हें अकेले डेब्यू करने पर मिलने वाला पॉप नहीं मिला। स्टैफनी मैकमैहन द्वारा इन्हें टैग टीम में परफॉर्म करने देने से इनके अंदर का हुनर नहीं दिखा। सिंगल्स मैचों में तीनो बेहतर परफॉर्म कर पातीं। अगर इन्हें अपने सफर को बताने का मौका मिलता तो अच्छा होता, मगर ऐसा ना हो सका।

#2 स्टैफनी मैकमैहन ने नहीं की विमेंस एवोल्यूशन की शुरुआत

स्टैफनी मैकमैहन ने कभी भी विमेंस एवोल्यूशन की शुरुआत नहीं की थी, जबकि कई लोग इस बात को लेकर अपनी दलील देते हैं कि ये स्टैफनी के ही दिमाग का आइडिया था जिसने फीमेल्स को 'डीवाज़' से 'WWE सुपरस्टार्स' बनाया, लेकिन ये बात सही नहीं है। अब विंस मैकमैहन अपने WWE करियर के अंत में हैं तो एक ऐसे इंसान को उनकी जगह संभालनी है जिसके पास काफी अच्छा अनुभव हो, और उस आधार पर स्टैफनी एक सही ऑप्शन हैं, जो कम्पनी का चेहरा रहेंगी, जबकि ट्रिपल एच इसको आगे बढ़ाएंगे।

#1 लुक्स के मायने अब भी अधिक हैं

अब एक ऐसा रेवोल्यूशन जिसमें टैलेंट की कद्र है तो फिर एक औसत रैसलर कार्मेला को चैंपियन नहीं होना चाहिए, लेकिन ये बात हकीकत है कि टैलेंट के साथ साथ लुक्स भी मायने रखता है और यही वजह है कि रॉ में एलेक्सा और स्मैकडाउन में कार्मेला विमेंस चैंपियन हैं। ये दोनों एवोल्यूशन से पहले या उस इवेंट में शायद अपना टाइटल हार जाएंगी, और उससे कुछ नई कहानियों की शुरुआत होगी। लेखक: आरोन एच; अनुवादक: अमित शुक्ला

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications