#2 स्टैफनी मैकमैहन ने नहीं की विमेंस एवोल्यूशन की शुरुआत
Ad
स्टैफनी मैकमैहन ने कभी भी विमेंस एवोल्यूशन की शुरुआत नहीं की थी, जबकि कई लोग इस बात को लेकर अपनी दलील देते हैं कि ये स्टैफनी के ही दिमाग का आइडिया था जिसने फीमेल्स को 'डीवाज़' से 'WWE सुपरस्टार्स' बनाया, लेकिन ये बात सही नहीं है। अब विंस मैकमैहन अपने WWE करियर के अंत में हैं तो एक ऐसे इंसान को उनकी जगह संभालनी है जिसके पास काफी अच्छा अनुभव हो, और उस आधार पर स्टैफनी एक सही ऑप्शन हैं, जो कम्पनी का चेहरा रहेंगी, जबकि ट्रिपल एच इसको आगे बढ़ाएंगे।
Edited by Staff Editor