पिछले एक साल में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपने आप को कंपनी का सबसे खतरनाक मॉन्स्टर साबित किया है। एक समय पर ब्रॉन स्ट्रोमैन, वायट फैमिली के सदस्य थे और उनका किरदार दिशाहीन था। लेकिन फिर उनके किरदार को नया रूप दिया गया जिसके जरिये वो आज रैसलिंग जगत के सबसे दमदार स्टार हैं।
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रॉ के मुख्य इवेंट में अपनी जगह पक्की कर ली है और वहां वो जो कुछ करते हैं वो विशाल होता है। इसके अलावा ब्रॉन स्ट्रोमैन को दूसरे रैसलर्स को बड़ी-बड़ी चीजों के नीचे दबाना बेहद पसंद है। इससे "मॉन्स्टर अमंग मेन" की ताकत और खौफ बढ़ता है।
यहां पर हम ऐसे ही कुछ लम्हों का जिक्र करेंगे जिसमें स्ट्रोमैन ने अपने विरोधियों को बड़ी चीजों के नीचे दबाने की कोशिश की।
#4 केन को आनाउंस टेबल के नीचे दबा दिया
रॉयल रम्बल 2018 के बाद हुए मंडे नाइट रॉ एपिसोड पर ब्रॉन स्ट्रोमैन और केन के बीच एलिमिनेशन चेम्बर में क्वॉलिफाई करने के लिए लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच हुआ। इस मैच का विजेता एलिमिनेशन चेम्बर के लिए क्वॉलिफाई करता और फिर रैसलमेनिया पर ब्रॉक लैसनर के यूनिवर्सल चैंपियनशिप का #1 कंटेंडर बनता।
केन और स्ट्रोमैन के बीच हुए इस मैच में पुराने तरह से दस काउंट करने की ज़रूरत नहीं पड़ी क्योंकि "मॉन्स्टर" स्ट्रोमैन ने केन के ऊपर सेट अप के सहित पूरा का पूरा अनाउंस टेबल ही गिरा दिया। केन टेबल के नीचे दबे रह गए। रेफरी ने तुरन्त मैच बंद करवा कर स्ट्रोमैन को विजेता घोषित कर दिया।