#3 ब्रॉन स्ट्रोमैन ने पूरा स्टेज रैक नीचे गिरा दिया
रॉयल रम्बल 2018 पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैंपियन ब्रॉक लैसनर, ब्रॉन स्ट्रोमैन और केन के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच रखा गया। उस मैच के बिल्ड अप के समय तीनों रैसलर्स के बीच बैकस्टेज झगड़ा देखने मिला। स्ट्रोमैन ने दोनों विरोधियों को ढेर करते हुए रस्सियों के सहारे स्टेज रैक को उनपर गिरा दिया। उसके नीचे केन और ब्रॉक लैसनर दोनों दब गए।
Edited by Staff Editor