#1 रोमन रेंस पर ब्रॉन स्ट्रोमैन का जानलेवा हमला
रोमन रेंस के खिलाफ फिउड से ही ब्रॉन स्ट्रोमैन ने मंडे नाइट रॉ में अपनी जगह पक्की की। यहीं WWE यूनिवर्स ने उन्हें मॉन्स्टर अमंग मेन के रूप में स्वीकार किया। इस फिउड को फिउड ऑफ द ईयर भी कहा गया।
बैकस्टेज में रोमन रेंस को पूरी तरह से तबाह करने के बाद मेडिकल टीम रोमन को देखने वहां पहुंची। वहां उन्होंने बिग डॉग को एम्बुलेंस में रखा और तभी वहां ब्रॉन स्ट्रोमैन पहुंच गए। स्ट्रोमैन ने रेंस को एम्बुलेंस में लॉक करते हुए पूरे एम्बुलेंस ट्रक को पलट दिया। ये सेगमेंट काफी डरावना था। ये हमला जानलेवा था और इसमें दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हुआ और सभी ने इसे पसंद किया।
लेखक: अरिंदम रॉय, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor