WWE: WWE एक ऐसा प्रो रेसलिंग प्रमोशन जहां कई दिग्गज रेसलर्स काम करते आए हैं और हर दौर में ये प्रमोशन इस इंडस्ट्री को बहुत टैलेंटेड इन-रिंग परफॉर्मर्स देता आया है। चूंकि यहां स्क्रिपटेड स्टोरीलाइंस पर काम किया जाता है, इसलिए यहां जरूरी नहीं कि एक-दूसरे को नापसंद करने वाले रेसलर्स ही आमने-सामने आएंगे।यहां बेस्ट फ्रेंड्स ही नहीं बल्कि कई मौकों पर एक ही परिवार के सदस्यों को एक-दूसरे से लड़ते देखा गया है और कई बार उन्होंने अपने ही फैमिली मेंबर की पीट-पीटकर बुरी हालत कर दी थी। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 मौकों के बारे में जब परिवार के मेंबर्स ही एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन बन गए।#)WWE में मैकमैहन फैमिली के मेंबर्स ने कई बार एक-दूसरे का बुरा हाल कियाSlice Wrestling@EntSliceToday In Wrestling History: 2003 WWE No Mercy In Baltimore, MD @VinceMcMahon v @StephMcMahon In A "I Quit" Match5325Today In Wrestling History: 2003 WWE No Mercy In Baltimore, MD @VinceMcMahon v @StephMcMahon In A "I Quit" Match https://t.co/6yvj284WAeजब WWE में किसी फैमिली की बात हो रही हो तो मैकमैहन परिवार का नाम सबसे पहले दिमाग में आता है। हालांकि विंस मैकमैहन अब रिटायर हो चुके हैं, लेकिन जरूरत पड़ने पर वो खुद भी कई स्टोरीलाइंस का हिस्सा बन चुके हैं और कई बार मैच भी लड़े। आपको याद दिला दें कि WrestleMania 17 में विंस मैकमैहन और शेन मैकमैहन ने जैसे अपने बाप-बेटे के रिश्ते को भुलाते हुए एक-दूसरे को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था।इसके अलावा No Mercy 2003 में विंस ने अपनी बेटी, स्टैफनी मैकमैहन को 'आई क्विट' मैच में बुरी तरह पीटा था। इसके अलावा कुछ मौकों पर विंस और उनकी पत्नी, लिंडा मैकमैहन भी एक-दूसरे के खिलाफ खड़े नजर आए थे, लेकिन कभी उनका मैच नहीं हुआ। मैकमैहन फैमिली के मेंबर्स फैंस का मनोरंजन करने के लिए समय-समय पर एक-दूसरे के दुश्मन बनते रहे हैं, जिसके लिए उनकी तारीफ की जानी चाहिए।#)निकी बैला ने ब्री बैला पर अटैक कर हील टर्न लियाRonnie Faulcon Jr: GameHawkTier94@FaulconRonnie@TheWrestleViews Brie Bella vs Nikki Bella: Hell In A Cell 2014. I remember people saying this match would really be a match because at that point and time people hardly cared about the Divas Division. But I watched it and it was better than how people perceived to be.14@TheWrestleViews Brie Bella vs Nikki Bella: Hell In A Cell 2014. I remember people saying this match would really be a 🚻 match because at that point and time people hardly cared about the Divas Division. But I watched it and it was better than how people perceived to be. https://t.co/Aed9DbsMyUनिकी बैला और ब्री बैला, WWE में एक-दूसरे पार्टनर होने के अलावा बहुत बड़ी दुश्मन भी रही हैं। उनकी टीम 'द बैला ट्विन्स' के नाम से पूरी दुनिया में फेमस है, लेकिन कई मौकों पर उन्होंने रिंग में एक-दूसरे की बुरी हालत कर फैंस का भरपूर मनोरंजन किया था।आपको याद दिला दें कि SummerSlam 2014 में निकी ने अपनी बहन, ब्री बैला पर हमला कर हील टर्न लिया था। उस दौरान उनका Hell in a Cell 2014 का मैच भी बहुत जबरदस्त रहा, जिसमें दोनों ने एक-दूसरे का पीट-पीटकर बुरा हाल कर दिया था।#)मैट हार्डी ने जैफ हार्डी को धोखा दियाROL 💫❤@RollinsX_OThis Match Was Awesome @MATTHARDYBRAND Vs Jeff Hardy WWE Backlash 2009 http://t.co/M8EslA0lBp101This Match Was Awesome @MATTHARDYBRAND Vs Jeff Hardy WWE Backlash 2009 http://t.co/M8EslA0lBpWWE में मैट और जैफ हार्डी की टीम को द हार्डी बॉयज़ के नाम से जाना जाता था। वो दोनों हार्डकोर रेसलिंग लैजेंड्स हैं, इसलिए उन्हें एकसाथ रिंग में परफॉर्म करते देखने पर बहुत सुखद अनुभव मिलता है। दोनों भाइयों की जोड़ी दुनिया के कई टॉप प्रमोशंस में बड़े टाइटल्स जीतने के अलावा ऐतिहासिक उपलब्धियां अपने नाम करती आई है।मगर उन दोनों के एक-दूसरे के खिलाफ मैच भी बहुत धमाकेदार रहे हैं। Royal Rumble 2009 में मैट ने जैफ को धोखा देकर सबको चौंका दिया था, जिसके बाद उनकी धमाकेदार फ्यूड की शुरुआत हुई। उस दौरान WrestleMania 25 और Backlash 2009 समेत कई अन्य इवेंट्स में दोनों भाइयों ने कट्टर दुश्मनों की तरह फाइट की थी।#)रोमन रेंस ने सभी हदें पार कीFaysal Mursal⚡️@Faysalmursal200The best match he had during his entire reign in my opinion was him vs Jey Uso at Hell In a Cell 2020. My favorite moment was SummerSlam 2022 when he FINALLY stepped out of Brock’s Shadow and put The Beast down for GOOD. #RomanReigns #BrockLesnar#WWE#SummerSlam #WWECastle twitter.com/WrestleOps/sta…Wrestle Ops@WrestleOpsFor your money what has been THE highlight of Roman Reigns’ TWO year long @WWE Universal Title run?3122For your money what has been THE highlight of Roman Reigns’ TWO year long @WWE Universal Title run? https://t.co/TIhNcVSe1yThe best match he had during his entire reign in my opinion was him vs Jey Uso at Hell In a Cell 2020. My favorite moment was SummerSlam 2022 when he FINALLY stepped out of Brock’s Shadow and put The Beast down for GOOD. #RomanReigns #BrockLesnar#WWE#SummerSlam #WWECastle twitter.com/WrestleOps/sta… https://t.co/SvNdzNQpRdरोमन रेंस ने SummerSlam 2020 में हील टर्न में WWE में वापसी की थी और उस समय उन्होंने खुद को ट्राइबल चीफ कहना शुरू किया था। उनका ये किरदार अनोआ'ई फैमिली पर आधारित था। उस समय रेंस के कज़िन ब्रदर जे उसो को बेबीफेस किरदार में रखा गया, जो रेंस को अपना ट्राइबल चीफ मानने से इनकार कर रहे थे।Clash of Champions 2020 में ट्राइबल चीफ ने जे उसो को मात दी, वहीं Hell in a Cell 2020 के 'आई क्विट' मैच में रेंस ने सभी हदें पार कर चोटिल जिमी उसो पर अटैक कर दिया था, जिसके कारण जे उसो को रोते हुए मजबूरन 'आई क्विट' कहकर अपनी हार स्वीकारनी पड़ी थी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।