जॉन सीना (John Cena) को WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है। उन्होंने WWE में काम करते हुए काफी ज्यादा नाम कमाया है। रेसलमेनिया (WrestleMania) कंपनी का सबसे बड़ा पीपीवी है। इस इवेंट में सालों से जॉन सीना ने शानदार प्रदर्शन किया है। वो अपने डेब्यू के बाद से हर एक WrestleMania का हिस्सा रहे हैं।On this date in 2004, John Cena made his WrestleMania debut at WM 20 and defeated The Big Show to capture his first title in the WWE: The United States Championship. “You got the franchise playa on the Super Bowl stage, so get that gorilla Big Show out of his cage.” pic.twitter.com/JymFMQa32Q— Old School Jason (@attitudefan91) March 14, 2021ये भी पढ़ें:- 5 खतरनाक दिखने वाले फिनिशर्स जिनसे WWE सुपरस्टार्स को काफी कम चोट पहुंचती हैजॉन सीना ने WrestleMania में 15 मैच लड़े हैं। इस दौरान उन्हें 10 में जीत मिली हैं और 5 मौकों पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। खैर, जॉन सीना ने कई मौकों पर WrestleMania में अपने प्रदर्शन से सबको चौंकाया है। इसलिए हम जॉन सीना के WrestleMania में 4 सबसे चौंकाने वाले पल के बारे में बात करने वाले हैं।4- जॉन सीना को सिर्फ 2 मिनट में हार मिल गई थीThe Undertaker destroys John Cena at WrestleMania 34 - in under five minutes https://t.co/iUslU2osRk pic.twitter.com/njWFG2oYg4— Mirror Sport (@MirrorSport) April 9, 2018जॉन सीना और द अंडरटेकर ने बीच WrestleMania 34 में मैच देखने को मिला था। कई महीनों से जॉन सीना लगातार टेकर को मैच के लिए चनौती दे रहे थे। इसके बावजूद अंडरटेकर कोई जवाब नहीं दे रहे थे। इसके चलते जॉन सीना ने दर्शक बनकर WrestleMania 34 का आनंद लेने का प्लान बनाया था।ये भी पढ़ें:- ब्रॉक लैसनर समेत 4 WWE सुपरस्टार्स जो मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में सफलता हासिल कर चुके हैंवो शुरुआती कुछ मैचों को दर्शक बनकर देख रहे थे। इसके बावजूद अचानक से उन्हें पता चला कि अंडरटेकर वापसी करते हुए उनसे लड़ने के लिए तैयार है। हर कोई उनके इस मैच के लिए उत्साहित हो गया था। इसके बावजूद जब मैच हुआ तो फैंस को शॉक मिला। दरअसल, अंडरटेकर ने सिर्फ 2 मिनट में जॉन सीना को पराजित कर दिया था। सीना इस दौरान कुछ भी खास नहीं कर पाए थे। ये देखकर सब चौंक गए थे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।