4 मौके जब कई सारे WWE Superstars ने एकजुट होकर Roman Reigns को बुरी तरह पीटा

superstars beat roman reigns
कई मौकों पर सुपरस्टार्स ने एकजुट होकर रोमन रेंस की पिटाई की थी

Roman Reigns: WWE में स्टोरीलाइंस को फिल्मों जैसी कहानियों की तरह तैयार किया जाता है। चूंकि ये एक स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट ब्रांड है, इसलिए यहां भी स्टोरीलाइंस में एक तरफ विलन तो दूसरी ओर हीरो होता है। अक्सर विलन सुपरस्टार्स बेईमानी करते हुए जीत दर्ज करते रहे हैं।

Ad

जब किसी बेबीफेस सुपरस्टार के लिए फैंस के मन में सहानुभूति जागृत करने की कोशिश की जाती है तब कई मौकों पर विलन रेसलर्स एकजुट होकर भी अटैक करते आए हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 4 मौकों के बारे में आपको बताएंगे जब कई सारे सुपरस्टार्स ने एकजुट होकर रोमन रेंस की बुरी तरह पिटाई की थी।

#)WWE Raw में द ओसी ने रोमन रेंस को बुरी तरह पीटा

youtube-cover
Ad

साल 2016 में WWE WrestleMania 32 के बाद रोमन रेंस की दुश्मनी एजे स्टाइल्स से शुरू हुई। उनके बीच Payback समेत कई अन्य बड़े इवेंट्स में मैच हुए। Payback प्रीमियम लाइव इवेंट से अगले Raw एपिसोड में रोमन रेंस ने द उसोज़ के साथ टीम बनाकर एजे स्टाइल्स, ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन की टीम का सामना किया।

उस मैच में हील टीम विजयी रही और मुकाबले के बाद द ओसी ने पहले उसोज़ को पीटकर रिंग से बाहर भेजा और उसके बाद अपना फोकस ट्राइबल चीफ की पीट-पीटकर बुरी हालत करने पर लगाया। उन्होंने रेंस पर कई चेयर शॉट लगाए, लेकिन इस सैगमेंट के अंत में रेंस ने अपने दुश्मनों से बदला पूरा किया था।

#)द लीग ऑफ नेशंस

youtube-cover
Ad

साल 2015 में हील सुपरस्टार्स शेमस, अल्बर्टो डेल रियो, रुसेव और वेड बैरेट को साथ लाकर लीग ऑफ नेशंस का गठन किया गया था। आपको याद दिला दें कि Royal Rumble 2016 मैच की शुरुआत रोमन रेंस और रुसेव ने की थी। इस बीच रेंस ने रुसेव को एलिमिनेट किया, लेकिन उन्होंने लीग ऑफ नेशंस में अपने साथियों के साथ मिलकर रेंस को रिंग से बाहर खींचकर उन्हें बुरी तरह पीटा।

उनकी स्टोरीलाइन जारी रही और जनवरी 2016 के WWE SmackDown एपिसोड में रेंस का सामना हैंडीकैप मैच में हील फैक्शन से हुआ। वो मुकाबला डिसक्वालिफिकेशन के जरिए समाप्त हुआ और परिणाम आने के बाद भी हील टीम ने रेंस पर अटैक करना जारी रखा। रेंस के सभी विरोधियों ने उनपर अपना फिनिशर लगाकर उनकी बुरी हालत कर दी थी।

#)हैप्पी कॉर्बिन, डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड ने मिलकर पीटा

youtube-cover
Ad

साल 2019 के अंतिम सत्र में रोमन रेंस की दुश्मनी हैप्पी कॉर्बिन से शुरू हुई और उस समय कॉर्बिन को डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड का साथ मिल रहा था। तीनों WWE सुपरस्टार्स नियमित रूप से रेंस के द बिग डॉग कैरेक्टर का मज़ाक बना रहे थे और डॉग फूड के कारण ये स्टोरीलाइन अधिक दिलचस्प बन गई थी। दिसंबर 2019 में कॉर्बिन, जिगलर और रूड ने एकजुट होकर पहले रोमन रेंस को बुरी तरह पीटा और उसके बाद हजारों फैंस के सामने उन्हें डॉग फूड से नहला कर मज़ाक बनाया था।

#)'वन vs ऑल' मैच में हुई बुरी हालत

youtube-cover
Ad

साल 2016 के समय में रोमन रेंस को कंपनी का सबसे बड़ा बेबीफेस सुपरस्टार बनाने की कोशिश की जा रही थी। उन्हें कई मौकों पर ऐसा दिखाया गया जैसे वो वन-मैन आर्मी हों। जनवरी 2016 में हुआ एक मैच इस बात का सटीक उदाहरण साबित हुआ, जिसमें रोमन को एकसाथ कई सुपरस्टार्स के साथ मैच लड़ना था।

इस 'वन vs ऑल' मैच में उनकी भिड़ंत द न्यू डे, वायट फैमिली और लीग ऑफ नेशंस समेत कई सुपरस्टार्स की टीम से हो रहा था। उनके सामने 17 सुपरस्टार्स की चुनौती थी, जिन्होंने एकसाथ आकर ट्राइबल चीफ को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था और अंत में ये मुकाबला ड्रॉ पर छूटा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications