4 मेन इवेंट्स जिन्होंने बड़े पीपीवी का मजा किरकिरा कर दिया

<p>

मेन इवेंट को अक्सर किसी भी पीपीवी का सबसे खास और बड़ा मैच माना जाता है। ये मैच ही शो का सबसे बड़ा मुख्य आकर्षण होता है। इस वजह से इससे सभी की ढेरों उम्मीद जुड़ी होती है। इस आखिरी मैच से ही पूरे शो का नतीजा निर्धारित होता है।

ऐसे कई उदाहरण है जहां मेन इवेंट की वजह से किसी पीपीवी की तारीफ हुई हो। इसका उदाहरण है समरस्लैम 2004 जहां सभी मैच औसत रहे लेकिन उनके मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन बनाम क्रिस बेन्वा के बीच हुआ WWE चैंपियनशिप मैच शानदार रहा और उसने शो के स्तर को ऊंचा उठा दिया।

हालांकि इसके उलट ऐसे भी कई उदाहरण है जहां फीके मेन इवेंट के कारण अच्छा पीपीवी का मजा किरकिरा पड़ गया। यहां हम ऐसे ही 5 पीपीवी का जिक्र करेंगे।

हैल इन ए सैल 2018

<p>

हैल इन ए सैल 2018 एक अच्छा पीपीवी था। उसका मैच कार्ड बेहतरीन था और शुरुआती मैच सभी की उम्मीदों पर खरे उतरें। रैंडी ऑर्टन और जैफ हार्डी के मैच के साथ शो की शुरुआत हुई और दोनों अच्छा काम किया। अगला मैच स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर के बीच था।

सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ बनाम डॉल्फ ज़िगलर और ड्रू मैकइंटायर के बीच रॉ टैग टीम मैच शानदार था। इसके साथ साथ एजे स्टाइल्स और समोआ जो के बीच खत्म हुआ विवादित ढंग से खत्म हुआ लेकिन दर्शकों को मैच का भरपूर मजा मिला।

इसके बाद के मैच में मैच स्तर गिरता दिखाई दिया लेकिन सभी दर्शक एक धमाकेदार मेन इवेंट की उम्मीद में बैठे दिखाई दिए। रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच चल रहे इस मैच में ब्रॉक लैसनर ने दखल देते हुए दोनो रैसलर्स पर F5 से हमला कर दिया और मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ।

ओवर द लिमिट 2012

E

2012 के ओवर द लिमिट में WWE चैंपियनशिप के लिए सीएम पंक और डेनियल ब्रायन के बीच शानदार मैच बुक किया गया था। इसके साथ साथ शेमस, अल्बर्टो डेल रियो, क्रिस जैरिको और रैंडी ऑर्टन के बीच WWE हैवीवेट चैंपियनशिप मैच भी शानदार था।

जॉन सीना और जॉन लौरीनाइटिस के बीच के मेन इवेंट मैच का कोई मतलब नहीं बना। ये मैच उबाऊ था और दर्शकों ने इसे पसंद नहीं किया।

रैसलमेनिया 32

<p>

रैसलमेनिया 32 जैसे-जैसे नजदीक आ रहा था वैसे WWE की समस्या बढ़ती जा रही थी। सैथ रॉलिंस, जॉन सीना, सिजेरो और रैंडी ऑर्टन जैसे स्टार्स को 100% फिट नहीं थे लेकिन फिर भी उन्होंने अच्छा काम किया। एजे स्टाइल्स और क्रिस जैरिको के बीच लैडर मैच यादगार रहा। महिलाओं का खिताबी मैच भी देखने लायक था।

WWE यूनिवर्स उस समय रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में अपनाने के लिए तैयार नहीं था। उनकी वो ट्रिपल एच को मेन इवेंट जीतते देखने के लिए तैयार थे, लेकिन ऐसा कुछ हो नहीं पाया।

रॉयल रम्बल 2015

<p>

रॉयल रम्बल 2015 के अंत को अगर एक लाइन में लिखा जाए तो, "द रॉक भी रोमन रेंस को बू किया जाने से नहीं बचा पाएं।" दर्शक डेनियल ब्रायन को रॉयल रम्बल जीतते देखना चाहते थे लेकिन WWE की योजनाएं कुछ और थी जिसके चलते ब्रे वायट ने डेनियल ब्रायन को एलिमिनेट कर दिया। जब रिंग में रोमन रेंस और रूसेव बचे तो दर्शक रूसेव के नाम की चैंट्स करने लगे, लेकिन स्पीयर की मदद से रेंस ने यहां रूसेव को एलिमिनेट कर दिया।

इसका नतीजा ये रहा कि मैच के बाद #cancelWWEnetwork ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा। इस वजह से उस रात के कई मैच दर्शकों को याद नहीं रहे।

लेखक: संजय प्रदीप, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications