#)स्टैफनी मैकमैहन और ट्रिपल एच vs रोंडा राउजी और कर्ट एंगल - WWE WrestleMania 34
Ad
Ad
साल 2018 की शुरुआत में खबरें सामने आ रही थीं कि WrestleMania 34 में द रॉक, रोंडा राउजी के साथ टीम बनाकर ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन की टीम का सामना करने वाले हैं। मगर बाद में द रॉक इस इवेंट का हिस्सा नहीं बन पाए, इसलिए उनकी जगह कर्ट एंगल को राउजी का पार्टनर बनाया गया।
ये मैच खास इसलिए था क्योंकि इसमें रोंडा राउजी प्रो रेसलिंग में अपना इन-रिंग डेब्यू कर रही थीं। इस मिक्स्ड टैग टीम मैच में 20 मिनट से भी ज्यादा समय तक बहुत तगड़ा एक्शन देखने को मिला और इसमें राउजी ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी को प्रभावित किया था। अंत में पूर्व UFC वर्ल्ड चैंपियन राउजी ने स्टैफनी मैकमैहन को आर्मबार लगाकर टैप आउट करने पर मजबूर किया था।
Edited by Aakanksha