#)विंस मैकमैहन vs शॉन माइकल्स - WWE WrestleMania 22
Ad
Ad
विंस मैकमैहन अपने करियर में कई ऐतिहासिक स्टोरीलाइंस का हिस्सा रह चुके हैं। साल 2005 के अंतिम महीनों में शॉन माइकल्स के साथ फ्यूड भी उन्हीं में से एक रही। इस दौरान शेन मैकमैहन भी इस स्टोरीलाइन में शामिल हुए, जिन्होंने 2006 के Royal Rumble मैच में माइकल्स को एलिमिनेट किया था।
WrestleMania 22 में माइकल्स और विंस मैकमैहन के बीच नो होल्ड्स बार्ड मैच को बुक किया गया। मैच के दौरान जबरदस्त एक्शन देखने को मिला, जिसमें शेन मैकमैहन अपने पिता की मदद के लिए आगे आए। शेन ने विंस को हार से बचाने के अथक प्रयास किए, लेकिन अंत में द हार्ट ब्रेककिड ने खतरनाक अंदाज में सुपरकिक लगाकर अपनी जीत सुनिश्चित की थी।
Edited by Aakanksha