4 मौके जब WWE में 2 कट्टर दुश्मनों ने टीम बनाकर सबको चौंकाया

wwe rivals teamed
कई मौकों पर WWE में दुश्मन रहे सुपरस्टार्स टीम बना चुके हैं

WWE: WWE के इवेंट्स दुनिया के 180 से भी अधिक देशों में लाइव प्रसारित होते हैं, यही बात इसे दुनिया का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट ब्रांड साबित करता है। यहां काम करने वाले रेसलर्स के दुनिया भर में फैंस मौजूद होते हैं, जो अपने फेवरेट सुपरस्टार्स को हर एक किरदार में काम करते देखना पसंद करते हैं।

यहां आमतौर पर बेबीफेस vs हील स्टोरीलाइंस पर काम किया जाता है, लेकिन कंपनी ने कई बार फैंस का मनोरंजन करने के लिए दुश्मनों को भी टीम बनाने के लिए बुक किया है। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 मौकों के बारे में जब WWE में कट्टर दुश्मनों ने टीम बनाकर सबको चौंका दिया था।

#)WWE दिग्गज द अंडरटेकर और शॉन माइकल्स

youtube-cover

साल 2009 और 2010 के समय द अंडरटेकर और शॉन माइकल्स के रूप में 2 दिग्गजों की दुश्मनी चरम पर थी और ये स्टोरीलाइन फैंस के लिए बहुत बड़े आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी। WrestleMania 25 और WrestleMania 26 में उनके मैच बहुत आइकॉनिक साबित हुए और उसके बाद माइकल्स रिटायर हो गए थे।

आपको याद दिला दें कि मार्च 2009 के एक Raw एपिसोड में अंडरटेकर और शॉन माइकल्स ने टीम बनाकर JBL और व्लादिमीर कोज़लोव की टीम का सामना किया। उस मैच के अंतिम क्षणों में माइकल्स ने खुद द डेड मैन से टैग लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी जबकि फिनिशिंग मूव्स अंडरटेकर ने लगाए थे। इसी लम्हे के बाद दोनों की आइकॉनिक फ्यूड शुरू हुई। इसके अलावा भी वो कई बार टैग टीम और 6-मैन टैग टीमों में फाइट कर चुके हैं।

#)जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन

youtube-cover

ये बात किसी से छुपी नहीं है कि जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन रियल लाइफ में अच्छे दोस्त हैं, लेकिन WWE में एक-दूसरे के सबसे बड़े दुश्मन भी रहे हैं। उनके Breaking Point 2009 और Bragging Rights 2009 समेत कई अन्य मुकाबले आइकॉनिक साबित हुए। 2009 के समय में ऑर्टन का गंजा लुक उन्हें बहुत खतरनाक हील सुपरस्टार के रूप में प्रस्तुत कर रहा होता था।

उन्होंने सबसे पहली बार मार्च 2008 के एक Raw एपिसोड में टीम बनाकर काम किया, जहां उन्होंने 17-ऑन-2 हैंडीकैप मैच में फाइट की थी। ये मैच खास इसलिए था क्योंकि तब तक उनकी दुश्मनी शुरू हो चुकी थी। उस दौरान उनकी स्टोरीलाइन को हाइप करने के लिए कई बार द वाइपर और जॉन को टैग टीम मैच लड़ने के लिए बुक किया गया था।

#)शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच

youtube-cover

शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच WWE में एक-दूसरे की सबसे बड़ी दुश्मन रही हैं और फैंस हर बार रिंग में उनके मैचों को इंजॉय करते आए हैं। मगर काफी लोग शायद इस बात से वाकिफ नहीं होंगे कि उनके बीच रियल लाइफ दुश्मनी भी किसी से छुपी नहीं है। कुछ मौकों पर ऑन-स्क्रीन भी उनके एक-दूसरे के प्रति हाव-भाव बदलते देखे गए हैं।

आपको याद दिला दें कि बैकी और शार्लेट ने एक ही समय पर मेन रोस्टर डेब्यू किया था और अपने पहले मैच में उन्होंने टीम बनाकर द बैला ट्विन्स का सामना किया था। वहीं साल 2019 में उनकी फ्यूड को हाइप करने के लिए कंपनी ने कई बार उन्हें टीम बनाकर तत्कालीन विमेंस टैग टीम चैंपियंस के खिलाफ मैच लड़ने के लिए बुक किया था।

#)रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन

youtube-cover

ब्रॉन स्ट्रोमैन ने साल 2015 में द वायट फैमिली के मेंबर के रूप में WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया था। उस समय वायट फैमिली vs द शील्ड फ्यूड के दौरान द मॉन्स्टर अमंग मैन को बहुत मजबूत दिखाया गया। कुछ समय बाद स्ट्रोमैन बड़े सिंगल्स सुपरस्टार बनकर उभरे और 2017 में उनकी रोमन रेंस के साथ फ्यूड बड़े आकर्षण का केंद्र बनी।

स्ट्रोमैन को कई बार यूनिवर्सल टाइटल के लिए चैलेंज करने का मौका भी मिला, लेकिन WWE ने उनकी स्टोरीलाइन को हाइप करने के लिए भी पहले जैसा पैंतरा अपनाया। Raw के कई एपिसोड्स में उन्होंने टीम बनाकर काम किया और 2020 में New Year's Revolution इवेंट में भी उनकी टीम फैंस को बहुत पसंद आई थी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now