3- द उसोज़
Ad
Ad
द उसोज़ इस समय WWE के सबसे अहम फैक्शन ब्लडलाइन का हिस्सा बने हुए हैं। जिमी और जे उसो के पास SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप है। उन्हें चैंपियंस रहते हुए काफी समय हो गया है लेकिन उन्हें लगातार कमजोर दिखाया गया है। उसोज़ को कई बार टैग टीम मैचों में हार मिली है।
उन्होंने अपने पिछले कई मैचों में निराशाजनक प्रदर्शन किया है। द उसोज़ जब चैंपियन बने थे तो हर किसी की निगाहें उनपर टिकी हुई थी लेकिन अब उनकी लगातार हार हो रही है। इसी वजह से फैंस की रुचि धीरे-धीरे खत्म हो रही है। द उसोज़ को बतौर चैंपियन इससे बेहतर बुकिंग मिलनी चाहिए थी।
Edited by Mayank Mehta