2- बिग ई
बिग ई के पास इस समय WWE चैंपियनशिप है। हर कोई उन्हें चैंपियन बनते हुए देखना चाहता था और WWE ने अपने फैंस की इच्छा पूरी कर दी। हालांकि, बिग ई को काफी कमजोर दिखाया गया है। इस सुपरस्टार को कुछ समय पहले Raw के एक एपिसोड में बॉबी लैश्ले ने पिनफॉल की मदद से हराया था।
इसके अलावा उनकी बुकिंग वर्ल्ड चैंपियन जैसी नहीं हो रही है। देखकर लगता है कि वो किसी मिड-कार्ड टाइटल को डिफेंड कर रहे हैं। WWE ने सही मायने में अपने टॉप चैंपियन को कमजोर दिखाया है और इसी वजह से प्रशंसकों की रुचि बिग ई के चैंपियनशिप रन से पूरी तरह खत्म हो गई है।
Edited by मयंक मेहता