1- कोफी किंग्सटन
कोफी किंग्सटन ने WrestleMania 35 में डेनियल ब्रायन को हराकर WWE चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। यह उनके करियर का सबसे बड़ा मौका था। उन्होंने इसके बाद चैंपियन के रूप में काफी अच्छा काम किया। वो अपने टाइटल को कई बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ रिटेन करने में सफल रहे।
SmackDown के Fox पर पहले एपिसोड में कोफी किंग्सटन का ब्रॉक लैसनर से मैच देखने को मिला। लग रहा था कि दोनों का यह मैच कुछ मिनट्स तक चलेगा। हालांकि, मैच में ब्रॉक लैसनर ने कुछ ही सेकंड्स में कोफी किंग्सटन को धराशाई करते हुए WWE चैंपियनशिप जीती। इससे WWE ने अपने चैंपियन को काफी ज्यादा कमजोर दिखाया। यह सही मायने में एक निराशाजनक चीज़ थी।
Edited by मयंक मेहता