जॉन सीना (John Cena) WWE के सबसे प्रसिद्ध सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। उन्होंने WWE में रहते हुए काफी ज्यादा नाम कमाया है। फैंस भी उन्हें काफी सपोर्ट करते हैं। वो WWE इतिहास में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले दिग्गजों में से एक हैं। उनके WWE में करोड़ों फैंस मौजूद हैं और उन्हें हमेशा ही अच्छा सपोर्ट मिला है।John Cena defeated Triple H at Wrestlemania 22. pic.twitter.com/exJ6e0dkEy— Cena Mark (@JohnCenaSource) January 8, 2014जॉन सीना अपने करियर में ज्यादातर बेबीफेस के तौर पर ही दिखाई दिए हैं। इस दौरान कुछ ऐसे पल भी सामने आए हैं जब जॉन सीना को काफी ज्यादा हेट मिली है। कई मौके आए हैं जब जॉन सीना को चीयर मिलने के बजाय बू का सामना करना पड़ा है। इसलिए हम 4 मौकों पर बारे में बात करेंगे जब जॉन सीना को बू मिली।4- जब जॉन सीना ने WWE दिग्गज ट्रिपल एच का सामना किया थाTriple H vs John Cena from #WrestleMania 22 was highlighted by the Boo! and Yeah! Chants. #WWE #WM22 #Raw pic.twitter.com/3EhWOHAMPx— Teddi Turnbuckle (@TeddiTurnbuckle) March 31, 2014जॉन सीना और ट्रिपल एच के बीच WrestleMania 22 में मैच आयोजित किया गया था। इस मैच को मेन इवेंट में बुक किया था और यहां WWE चैंपियनशिप दांव पर थी। दोनों सुपरस्टार्स से काफी उम्मीदें थी और उन्होंने निराश नहीं किया था। खैर, जॉन सीना उस समय WWE चैंपियन थे। ट्रिपल एच उन्हें चैलेंज कर रहे थे। जॉन सीना को इस मैच में सपोर्ट मिलना चाहिए था, लेकिन इसके बावजूद ट्रिपल एच को चीयर किया गया।चौंकाने वाली बात यह रही थी कि जॉन सीना को फैंस की ओर से काफी बू का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने भी इस चीज़ की उम्मीद नहीं की थी। फैंस के खराब रिएक्शन के बावजूद भी इस चैंपियनशिप मैच का नतीजा बिल्कुल नहीं बदला। अंत में जॉन सीना ने ट्रिपल एच को सबमिशन में फंसाया और बड़ी जीत हासिल की। उस समय सीना के लिए जीत काफी अहम थी। खैर, फैंस के सपोर्ट के बावजूद सीना को बड़ा मौका मिला।3- जब जॉन सीना ने पहली बार द रॉक का सामना कियाToday in history: At WrestleMania 28, @TheRock defeated @JohnCena in their first encounter. pic.twitter.com/18jjK4E12t— J2008 (@JLokiRock08) April 1, 2014जॉन सीना और द रॉक ने बीच WrestleMania 28 में मैच देखने को मिला था। दोनों दिग्गज पहली बार आमने-सामने आ रहे थे। द रॉक ने सालों बाद एक धमाकेदार WrestleMania मैच के लिए वापसी की थी। साथ ही हर कोई उन्हें उस समय के WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार जॉन सीना के खिलाफ देखने के लिए उत्साहित था।उनका मैच उम्मीद के अनुसार ही धमाकेदार रहा था। खैर, इस मैच में द रॉक को जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा था। साथ ही जॉन सीना को बू का सामना करना पड़ रहा था। द रॉक अपने होमटाउन मियामी फ्लोरिडा में मैच लड़े रहे थे। इसके चलते भी उन्हें फैंस का समर्थन मिल रहा था। द रॉक ने अंत में जीत भी दर्ज की।2- जब जॉन सीना ने सीएम पंक का सामना किया था6 years ago today, CM Punk defeated John Cena to win his first WWE championship at Money in the Bank 2011. pic.twitter.com/pri9BOCjka— WhatCulture Wrestling (@WhatCultureWWE) July 17, 2017जॉन सीना को काफी कम मौकों पर हील सुपरस्टार्स के खिलाफ आने के बावजूद हेट मिली है। 2011 के Money in the Bank इवेंट में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। दरअसल, जॉन सीना और सीएम पंक की वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए दुश्मनी काफी धमाकेदार रही थी। सीएम पंक को शानदार सपोर्ट मिल रहा था।इसके साथ ही सीएम पंक के शहर शिकागो में यह मैच हो रहा था। ऐसे में सीना को जबरदस्त बू मिल रही थी। साथ ही सीएम पंक को फैन फेवरेट की तरह चीयर मिल रही थी। जबरदस्त WWE चैंपियनशिप मैच में सीएम पंक ने बड़ी जीत दर्ज की। साथ ही नए WWE चैंपियन बन गए थे और इससे फैंस काफी खुश थे।1- जब जॉन सीना ने रॉब वैन डैम का सामना किया थाWWE Greatest Matches! RVD Vs John Cena. ECW One Night Stand, 2006. @TherealRVD @HeymanHustle #WWENetwork #WWE pic.twitter.com/2aXZiJLvs1— WWE Today In History 🌐 (@WWE__History) March 25, 2015ECW के One Night Stand (2006) को हमेशा ही याद रखा जाएगा। इस शो के मेन इवेंट में जॉन सीना और रॉब वैन डैम के बीच WWE चैंपियनशिप मैच देखने को मिला था। RVD ने अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन किया था और इसके चलते उन्हें मैच मिला था। मैच से काफी उम्मीदें थी।दोनों ही सुपरस्टार्स बेबीफेस थे। इसके बावजूद जॉन सीना को ECW फैंस की ओर से जबरदस्त बू मिल रही थी। दूसरी ओर रॉब वैन डैम को फैंस द्वारा टॉप फेस की तरह रिएक्शन मिल रहा था। फैंस सीना के खिलाफ थे और नतीजा भी उनके खिलाफ आया। RVD ने मैच में जीत दर्ज की थी और उनके करियर की यह सबसे बड़ी जीत थी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।