4 मौके जब WWE में Superstars के कपड़े चोरी हो गए

wwe superstars clothes stolen_
WWE में कई बार सुपरस्टार्स के कपड़े चोरी हो चुके हैं

WWE: WWE समेत दुनिया के अन्य सभी प्रो रेसलिंग प्रमोशंस में स्टोरीलाइंस की स्क्रिप्ट को इस तरीके से तैयार किया जाता है, जिससे उन्हें फैंस के लिए अधिक से अधिक मनोरंजक बनाया जा सके। कभी 2 रियल लाइफ फ्रेंड्स के बीच लड़ाई करवा दी जाती है तो कभी रियल लाइफ कपल्स को भी एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा कर दिया जाता है।

Ad

मगर ऐसे कुछ लम्हे भी रहे हैं, जब लाइव टीवी पर सुपरस्टार्स अपने कपड़ों को ढूंढते नज़र आए थे। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 4 मौकों के बारे में आपको बताएंगे जब WWE सुपरस्टार्स के कपड़े चोरी हो गए थे।

#)WWE हॉल ऑफ फेमर लीटा

Ad

मार्च 2002 में WWE टीवी पर अपना डेब्यू करने के बाद ब्रॉक लैसनर की पहली दुश्मनी द हार्डी बॉयज़ से शुरू हुई थी। उस समय लीटा भी हार्डी बॉयज़ के साथ जुड़ी हुई थीं और उनके जरिए द बीस्ट को फेम दिलाने का प्रयास किया जा रहा था। आपको याद दिला दें कि Backlash 2002 में लैसनर का मैच जैफ हार्डी से होने वाला था।

मगर स्टोरीलाइन बिल्ड-अप के दौरान एक बैकस्टेज सैगमेंट में लीटा के साथ कन्फ्रंटेशन के बाद लैसनर के मैनेजर पॉल हेमन ने उनके अंडर गारमेंट्स को चुरा लिया था। इसके कारण एक अन्य बैकस्टेज सैगमेंट में लीटा ने हेमन को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था।

#)मेलिना

Ad

एक समय था जब मेलिना WWE की टॉप विमेंस सुपरस्टार्स में से एक हुआ करती थीं। साल 2007 के Raw एपिसोड में मेलिना नहा रही थीं और बाथरूम से बाहर आने के बाद उन्होंने अपने शरीर पर टॉवल लपेटा हुआ था। हॉर्न्सवोगल बाथरूम में आए और उनका टॉवल चुरा कर भाग गए थे।

उससे अगले हफ्ते हॉर्न्सवोगल ने मेलिना के मैच में दखल दिया। इस दौरान पूर्व डीवाज़ चैंपियन हॉर्न्सवोगल का पीछा करते हुए रिंग के नीचे चली गईं। वहीं जब हॉर्न्सवोगल बाहर आए तो पता चला कि उन्होंने मेलिना के कपड़े भी चुरा लिए हैं।

#)क्रिश्चियन और क्रिस जैरिको

Ad

साल 2002 में क्रिश्चियन और क्रिस जैरिको को साथ लाकर टैग टीम का गठन किया गया था और जैरिको अक्सर क्रिश्चियन को अपने सबसे पसंदीदा टैग टीम पार्टनर्स में से एक बताया करते थे। उसी साल एक Raw एपिसोड में वो अपने टैग टीम टाइटल्स को डिफेंड कर बैकस्टेज लौटे।

वो जब नहा कर बाथरूम से बाहर आए तो उन्होंने पाया कि डड्ली बॉयज़ ने उनके कपड़ों के बैग चुरा लिए हैं और उन्होंने रिंग में आकर उन बैग्स को फैंस के बीच फेंक दिया था। क्रिश्चियन और क्रिस जैरिको अपनी कमर से टॉवल लपेटे डड्ली बॉयज़ का पीछा करते हुए बाहर आ गए थे। तभी पीछे से आकर स्पाइक डड्ली ने उनके टॉवल को खींच दिया था, जिसके कारण क्रिश्चियन और जैरिको को हजारों फैंस के सामने शर्मिंदा होना पड़ा।

#)पेज

Ad

साल 2008 में पीजी एरा के शुरू होने के बाद WWE में कपड़ों के चुराए जाने की घटनाएं बहुत कम हुई हैं। आपको याद दिला दें कि साल 2015 में पेज और निकी बैला के बीच डीवाज़ चैंपियनशिप फ्यूड चरम पर थी, लेकिन इस दौरान लॉकर रूम में घुसकर द बैला ट्विन्स ने पेज के कपड़े चुरा लिए थे। वहीं जब मैच का समय तो पेज ने बैकस्टेज डांस कर रहे कुछ सुपरस्टार्स में से एक फीमेल स्टार की ड्रेस चुराई और उसे पहन कर निकी बैला के साथ मैच लड़ा था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications