4 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने द रॉक के ऊपर रॉक बॉटम मूव का इस्तेमाल किया 

मौके जब WWE रेसलर्स ने द रॉक पर रॉकबॉटम हिट किया
मौके जब WWE रेसलर्स ने द रॉक पर रॉकबॉटम हिट किया

WWE हॉल ऑफ फेमर द रॉक (The Rock) की वापसी को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसे में उम्मीद है कि उनके आते ही हमें उनके प्रोमोज और उनकी सिग्नेचर मूव देखने को मिलेंगे। हर रेसलर के लिए एक मूव ऐसी होता है जो उन्हें दूसरों से अलग बनाता है। द रॉक के लिए ऐसा मूव का नाम रॉकबॉटम है।

Ad

ये एक ऐसी मूव है जिसे द रॉक ने बेहद लोकप्रिय बना दिया था। फैंस भी इस मूव के हिट होते ही खुश हो जाते हैं। वैसे ऐसा नहीं है कि पीपल्स एल्बो में कोई कमी थी लेकिन ये एक ऐसा मूव है जिसे कई रेसलर्स ने खुद द रॉक पर हिट किया है और कई रेसलर्स ने अपने विरोधियों को इससे चित किया है। आइए आपको ऐसे ही कुछ रेसलर्स के बारे में बताते हैं जिन्होंने द रॉक पर रॉकबॉटम हिट किया।

#4 WWE हॉल ऑफ फेमर बुकर टी

youtube-cover
Ad

बुकर टी और द रॉक के बीच में WCW टाइटल मैच हो रहा था। मैच के दौरान कई लोगों ने दखल दिया जिनमें शेन मैकमैहन का नाम भी शामिल था। 2001 में SummerSlam के दौरान शेन बुकर टी को जीत दिलाना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने एक बार काउंट को भी रोकने का प्रयास किया।

मैच के दौरान बुकर टी एक समय पर ऐसी स्थिति में आए जब उन्होंने अपनी स्पिन वाली मूव का इस्तेमाल किया। इसके बाद उन्होंने द रॉक पर रॉकबॉटम हिट कर दिया। ये काफी यादगार पल था क्योंकि बेहद कम लोग ही ऐसा कर पाने में सफल रहे थे। द रॉक को उनकी ही सिग्नेचर मूव से चित करना कोई आसान काम नहीं है। हालांकि अंत में जीत द रॉक की ही हुई थी।

Ad

#3 जॉन सीना

youtube-cover
Ad

WrestleMania 28 में रॉक ने सीना को हरा दिया था और वो नए चैंपियन बन गए थे। इन दोनों के बीच में एक अच्छी लड़ाई चली थी जिससे सबको फायदा हुआ था। WrestleMania 29 में जब द रॉक अपनी WWE चैंपियनशिप को जॉन सीना के खिलाफ डिफेंड कर रहे थे तो उस मैच के दौरान सीना ने रॉक को एक रॉकबॉटम दे दिया था।

द रॉक उन रेसलर्स में से हैं जो हर बार अपने विरोधी को चित करने के साथ साथ एक्शन को भी बेहतर कर देते हैं लेकिन WrestleMania 29 में वो टाइटल सीना के हाथों हार बैठे थे। इसकी एक बड़ी वजह ये थी कि रॉक के पास हॉलीवुड में काफी काम था और वो रेसलिंग को उतना समय नहीं दे पा रहे थे।

#2 गोल्डबर्ग

youtube-cover
Ad

Backlash 2003 के दौरान द रॉक और गोल्डबर्ग एक दूसरे से लड़ रहे थे। इस लड़ाई की शुरुआत WrestleMania 19 के बाद हुई थी जब द रॉक ने एक एप्रिसिएशन नाइट का आयोजन किया। Raw में वो बीते दिन के परिणामों की बात कर रहे थे और उसमें उन्होंने जिक्र किया कि वो स्टोन कोल्ड को हराने में सफल रहे हैं।

ऐसे में वो ये सवाल कर ही रहे थे कि अब ऐसा कौन सा रेसलर है जो उन्हें चैलेंज कर पाएगा कि तभी गोल्डबर्ग का म्यूजिक हिट हुआ और उन्होंने द रॉक को चैलेंज कर दिया। अपनी बात को प्रभावी तरीके से रखने के लिए गोल्डबर्ग ने रॉक को स्पीयर दे दिया। 2003 के Backlash में इन दोनों की लड़ाई हुई जहाँ गोल्डबर्ग ने रॉक पर ही रॉक बॉटम हिट कर दिया। इस मैच को अंत में गोल्डबर्द ने ही जीता था।

#1 ब्रॉक लैसनर

youtube-cover
Ad

ब्रॉक लैसनर और द रॉक के बीच WWE अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप के लिए एक मैच 2002 के SummerSlam में हुआ जिसमें द रॉक का पलड़ा भारी था। वो काफी समय से फैंस को एंटरटेन कर रहे थे लेकिन ब्रॉक ने भी फैंस के बीच अपनी जगह बना ली थी। ब्रॉक ने मैच में अच्छा प्रदर्शन किया जो फैंस को बेहद पसंद आया।

एक समय ऐसा भी आया जब इस मैच में ब्रॉक लैसनर ने द रॉक को रॉकबॉटम हिट कर दिया। हालांकि वो इस मूव से मैच नहीं जीत सके लेकिन उन्होंने चैंपियन पर उनकी ही सिग्नेचर मूव हिट कर दी थी जो एक बड़ी बात थी। रॉकबॉटम के कारण ये टाइटल नहीं जीत सके लेकिन अपनी सिग्नेचर मूव एफ 5 की मदद से ये नए चैंपियन बन गए थे।

Quick Links

Edited by Amit Shukla
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications