WWE हॉल ऑफ फेमर द रॉक (The Rock) की वापसी को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसे में उम्मीद है कि उनके आते ही हमें उनके प्रोमोज और उनकी सिग्नेचर मूव देखने को मिलेंगे। हर रेसलर के लिए एक मूव ऐसी होता है जो उन्हें दूसरों से अलग बनाता है। द रॉक के लिए ऐसा मूव का नाम रॉकबॉटम है।ये एक ऐसी मूव है जिसे द रॉक ने बेहद लोकप्रिय बना दिया था। फैंस भी इस मूव के हिट होते ही खुश हो जाते हैं। वैसे ऐसा नहीं है कि पीपल्स एल्बो में कोई कमी थी लेकिन ये एक ऐसा मूव है जिसे कई रेसलर्स ने खुद द रॉक पर हिट किया है और कई रेसलर्स ने अपने विरोधियों को इससे चित किया है। आइए आपको ऐसे ही कुछ रेसलर्स के बारे में बताते हैं जिन्होंने द रॉक पर रॉकबॉटम हिट किया।#4 WWE हॉल ऑफ फेमर बुकर टीबुकर टी और द रॉक के बीच में WCW टाइटल मैच हो रहा था। मैच के दौरान कई लोगों ने दखल दिया जिनमें शेन मैकमैहन का नाम भी शामिल था। 2001 में SummerSlam के दौरान शेन बुकर टी को जीत दिलाना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने एक बार काउंट को भी रोकने का प्रयास किया।मैच के दौरान बुकर टी एक समय पर ऐसी स्थिति में आए जब उन्होंने अपनी स्पिन वाली मूव का इस्तेमाल किया। इसके बाद उन्होंने द रॉक पर रॉकबॉटम हिट कर दिया। ये काफी यादगार पल था क्योंकि बेहद कम लोग ही ऐसा कर पाने में सफल रहे थे। द रॉक को उनकी ही सिग्नेचर मूव से चित करना कोई आसान काम नहीं है। हालांकि अंत में जीत द रॉक की ही हुई थी। View this post on Instagram A post shared by therock (@therock)