4 WWE Superstars जिन्हें तुरंत अस्पताल ना ले जाया गया होता तो बड़ी दुर्घटना घट जाती

wwe superstars injury
WWE सुपरस्टार्स को लगी गंभीर चोट

WWE: WWE और अन्य प्रो रेसलिंग प्रमोशंस से जुड़ा ये तथ्य अब किसी से छुपा नहीं है कि ये इवेंट्स स्क्रिपटेड होते हैं। रिंग में रेसलर्स कई खतरनाक मूव्स का इस्तेमाल करते हुए ना केवल अपने साथी रेसलर को चोटिल होने से बचाने की कोशिश करते हैं बल्कि ऐसा करने के दौरान उन्हें मूव को अच्छे से सेल भी करना होता है।

जैसा कि हमने आपको बताया कि रेसलर्स एक-दूसरे को बचाने का प्रयास करते हैं, फिर भी कई मौकों पर परफॉर्मर्स को गंभीर चोट आई हैं, जिनके कारण उनका करियर खत्म होते-होते बचा था। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 मौकों के बारे में जब चोटिल रेसलर को तुरंत अस्पताल ना ले जाया गया होता तो बड़ी दुर्घटना घट जाती।

#)WWE दिग्गज जॉन सीना

youtube-cover

जॉन सीना WWE इतिहास के सबसे महान इन-रिंग परफॉर्मर्स में से एक रहे हैं और कई ऐतिहासिक मैचों का हिस्सा रहे हैं। वो अपने करियर में कई बार चोटिल हुए और कुछ ऐसी ही घटना 27 जुलाई 2015 के Raw एपिसोड में घटी, जहां जॉन को सैथ रॉलिंस के खिलाफ यूएस टाइटल को डिफेंड करना था।

इस मैच के दौरान रॉलिंस का घुटना द चैम्प की नाक से जा टकराया, जिससे उनकी नाक की हड्डी टूट गई थी। जॉन की नाक से खून बह रहा था, इसके बावजूद वो जीत दर्ज करने में सफल रहे। मैच खत्म होने के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और कहा गया कि जॉन को उस समय सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी। अच्छी बात ये रही कि उन्होंने जल्द ही इस चोट से उबर कर वापसी की थी।

#)जैफ हार्डी

youtube-cover

जैफ हार्डी उन सुपरस्टार्स में से एक हैं जो कई बार अपनी जान की परवाह किए बिना खतरनाक मूव्स परफॉर्म कर चुके हैं। उन्हें स्टील केज के ऊपर से या लैडर के ऊपर खड़े होकर स्वैन्टन बॉम्ब लगाने से कोई डर नहीं लगता, लेकिन Hell in a Cell 2018 में लैडर के ऊपर चढ़कर हाई-फ्लाइंग मूव लगाना उनपर भारी पड़ गया था।

रैंडी ऑर्टन के खिलाफ Hell in a Cell मैच में ऑर्टन टेबल पर लेटे हुए थे, वहीं हार्डी लैडर के ऊपर चढ़े, लेकिन अगले ही पल केज को पकड़ कर हवा में लटक गए। वो मुंह के बल नीचे रखी टेबल पर जा गिरे। ऑर्टन ने स्थिति को भांपते हुए तुरंत हार्डी को पिन कर जीत प्राप्त की। उन्हें खांसते हुए मुंह से खून आ रहा था, लेकिन अच्छी बात ये रही कि कुछ समय इन-रिंग एक्शन से दूर रहने के बाद वो पूरी तरह स्वस्थ होकर वापस लौटे।

#)स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन

स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को साल 1997 में ओवेन हार्ट के खिलाफ मैच में ऐसी चोट आई, जिसने आज भी उन्हें परेशान किया हुआ है। SummerSlam 1997 के मैच में हार्ट उन्हें टूम्बस्टोन पाइलड्राइवर लगा रहे थे, लेकिन मूव लगने के दौरान ऑस्टिन का सिर मैट से जा टकराया, जिससे उनकी गर्दन टूट गई थी।

इस घटना के बाद ऑस्टिन काफी हद तक पैरालाइज़ महसूस करने लगे थे, लेकिन फिर भी उन्होंने फाइटिंग जारी रखी और शानदार जीत दर्ज की। ऑस्टिन ने खुद कहा था कि उनके साथ WWE से जुड़ा कोई भी व्यक्ति उनके साथ अस्पताल नहीं गया था। यही वह चोट रही, जिसके कारण उन्हें 2003 में रिटायरमेंट लेनी पड़ी थी।

#)द अंडरटेकर

youtube-cover

द अंडरटेकर की WrestleMania स्ट्रीक की शुरुआत साल 1991 में हुई थी और शायद उस समय किसी ने नहीं सोचा होगा कि यही स्ट्रीक आगे चलकर WWE इतिहास का हिस्सा बनेगी। उनकी इस स्ट्रीक का अंत WrestleMania 30 में ब्रॉक लैसनर के हाथों हुआ था।

उनका ये मुकाबला 25 मिनट से भी ज्यादा देर तक चला, जिसके दौरान द डेड मैन को अंदरूनी चोट आई थी। मैच खत्म होने के बाद अंडरटेकर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बाद में खुलासा किया कि उनकी चोट में लैसनर का कोई हाथ नहीं था और इसके कारण उन्हें मैच में हुई कई चीज़ें याद भी नहीं हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।