4 मौके जब WWE में Superstars ने दूसरे रेसलर्स का भद्दा मज़ाक बनाया

wwe superstars made fun of other wrestlers
मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने दूसरे रेसलर्स का मज़ाक बनाया

WWE: WWE पिछले 4 दशकों से प्रो रेसलिंग वर्ल्ड के टॉप पर बनी हुई है और इस दौरान कई अलग-अलग और दिलचस्प तरीकों से स्टोरीलाइंस को बिल्ड किया गया है। कॉमेडी भी किसी स्टोरीलाइन को बिल्ड करने के सबसे अच्छे तरीकों में से एक है, जिसके जरिए फैंस को कई यादगार पल दिए गए हैं।

कई बार सुपरस्टार्स ने अपने साथी रेसलर्स की नकल करते हुए उनका मज़ाक बनाया था और उन सैगमेंट्स को देख फैंस ने भी खूब ठहाके लगाए। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 मौकों के बारे में जब WWE सुपरस्टार्स ने दूसरों का भद्दा मज़ाक बनाया।

#)ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स ने WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन और उनके बेटे का मज़ाक बनाया

youtube-cover

साल 2006 में WWE Vengeance प्रीमियम लाइव इवेंट के बिल्ड-अप में डी-जनरेशन एक्स ने मैकमैहन फैमिली की नाक में दम किया हुआ था। उस साल जून महीने के एक Raw एपिसोड में विंस मैकमैहन का म्यूजिक बजा, लेकिन असल में विंस की जगह ट्रिपल एच ने एंट्री ली जो कंपनी के चेयरमैन जैसे कपड़े पहन कर बाहर आए थे।

ट्रिपल एच को विंस के अंदाज में चलता देख क्राउड अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा था। वहीं कुछ देर बाद शॉन माइकल्स ने शेन मैकमैहन जैसे कपड़े पहनकर एंट्री ली। डी-जनरेशन एक्स ने इस सैगमेंट में विंस और शेन का खूब मज़ाक बनाया।

#)डॉल्फ जिगलर ने द अंडरटेकर की नकल की

साल 2017 में डॉल्फ जिगलर एक ऐसा किरदार निभा रहे थे जब वो फैंस पर आरोप लगाते हुए नज़र आते थे कि लोग उनका उतना सम्मान नहीं करते, जितना वो डिज़र्व करते हैं। उस दौरान उन्होंने शॉन माइकल्स, रैंडी सैवेज और यहां तक कि नेओमी की तरह एंट्री लेकर उनका मज़ाक बनाया।

एक बार उन्होंने द अंडरटेकर का कॉस्ट्यूम पहन कर भी एंट्री ली। फैंस उनके म्यूजिक को सुनने भर से उत्साहित हो उठे थे, लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि वो असल में डॉल्फ जिगलर थे। द शो ऑफ ने इस सैगमेंट में द डेडमैन पर तंज़ कसते हुए उनका मज़ाक बनाया था।

#)द रॉक की तरह गंजे हुए द मिज़

youtube-cover

साल 2011 में WrestleMania 27 के लिए जॉन सीना और द मिज़ की फ्यूड को बिल्ड किया जा रहा था और आपको याद दिला दें कि उस साल द रॉक को मेनिया का होस्ट बनाया गया था। द पीपल्स चैंपियन के इस फ्यूड में आने से मिज़ चैंपियन रहते भी ज्यादा सुर्खियां नहीं बटोर पा रहे थे।

उस साल मार्च महीने के एक Raw एपिसोड में जॉन सीना और अल्बर्टो डेल रियो का मैच डिसक्वालिफिकेशन के जरिए समाप्त हुआ, तभी द रॉक के म्यूजिक को सुनकर फैंस झूम उठे थे। मगर उनके कॉस्ट्यूम में द मिज़ बाहर आए, जिन्होंने अलग-अलग तरह का चेहरा बनाकर द रॉक का मज़ाक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।

#)केविन ओवेंस बने स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन

youtube-cover

स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने गर्दन की चोट के कारण साल 2003 में अपने इन-रिंग करियर को अलविदा कह दिया था। उसके 19 साल बाद उन्होंने WrestleMania 38 में इन-रिंग रिटर्न कर सबको चौंका दिया था। ये मैच अच्छा रहा, लेकिन इसका बिल्ड-अप उससे भी ज्यादा यादगार रहा।

मार्च 2022 के एक Raw एपिसोड में स्टीव ऑस्टिन का आइकॉनिक थीम सॉन्ग बजा, लेकिन जब फैंस ने ऑस्टिन के कॉस्ट्यूम में केविन ओवेंस को देखा तो उनकी उम्मीदें धरी की धरी रह गईं। इस बीच ओवेंस ने क्राउड के साथ माइंड गेम्स खेलते हुए दोबारा ऑस्टिन का म्यूजिक बजवाया, जिसके कारण उन्हें जबरदस्त तरीके से बू किया गया था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications