4 मौके जब WWE Superstars ने बच्चों को रुलाया और उसके पीछे का कारण

wwe superstars cried fans
WWE सुपरस्टार्स ने कई बार नन्हें फैंस को रुलाया है

WWE: WWE के फैंस दुनिया भर में फैले हुए हैं और छोटे से लेकर बड़ी उम्र के लोग भी इस प्रमोशन के शोज़ को बहुत पसंद करते हैं। हल्क होगन (Hulk Hogan), द रॉक (The Rock) और जॉन सीना (John Cena) जैसे आइकॉनिक बेबीफेस सुपरस्टार्स अपने इन-रिंग करियर के दौरान फैंस के लिए किसी हीरो से कम नहीं रहे।

काफी संख्या में फैंस अपने पसंदीदा सुपरस्टार्स की रिंग में पिटाई होते या उन्हें हारता हुआ देख भावुक हो जाते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 4 मौकों के बारे में आपको बताएंगे जब WWE सुपरस्टार्स ने बच्चों को रुला दिया था।

#)WWE सुपरस्टार द फीन्ड को देखकर रोए कर्ट एंगल के बच्चे

youtube-cover

द फीन्ड किरदार में आने के बाद ब्रे वायट कई दिग्गज सुपरस्टार्स को अपना निशाना बना रहे थे, इन्हीं में से एक नाम कर्ट एंगल का भी रहा। आपको याद दिला दें कि अगस्त 2019 के एक Raw एपिसोड में एंगल ने ड्रू मैकइंटायर vs सेड्रिक एलेक्जेंडर मैच में स्पेशल गेस्ट रेफरी की भूमिका निभाई थी।

उस मैच के बाद फीन्ड ने खतरनाक तरीके से हॉल ऑफ फेमर पर अटैक कर दिया था। कर्ट एंगल ने Kurt Angle Show पर बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उनका परिवार उस Raw एपिसोड को टीवी पर देख रहा था। वो जब घर गए तो उन्हें पता चला कि फीन्ड के अटैकिंग सैगमेंट के दौरान उनके बच्चे रो पड़े थे।

#)ट्रिपल एच

Trips made a kid cry ... http://t.co/tAKoeNrNCN

ट्रिपल एच अब रिटायर हो चुके हैं, लेकिन अब उनके कंधों पर WWE के चीफ कंटेन्ट ऑफिसर होने की जिम्मेदारी आ गई है। उन्हें इस प्रमोशन के इतिहास के सबसे महान हील रेसलर्स में जगह दी जाती है और इसी विलेन कैरेक्टर में उन्होंने कई सालों पहले द अथॉरिटी का गठन किया था।

साल 2015 के एक Raw एपिसोड में एक मैच के दौरान ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन रिंगसाइड पर मौजूद थे। उन्होंने उस समय फ्रंट रो में बैठे एक बच्चे को अपनी नज़रों से रुला दिया था। हालांकि द गेम उस समय हील थे, लेकिन उन्होंने कुछ देर बाद कैरेक्टर ब्रेक करते हुए उस बच्चे को चुप भी कराया था।

#)द अंडरटेकर

youtube-cover

द अंडरटेकर ने Survivor Series 1990 में अपना WWE डेब्यू किया था और उस समय वो बहुत डरावने लुक में नज़र आते थे। उनके भयानक लुक को देख एरीना में मौजूद लोगों के चेहरे पर दूर-दूर तक कोई हंसी दिखाई नहीं देती थी।

कुछ साल पहले WWE Untold पर अंडरटेकर ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा था कि,

"जब मेरी कंपनी में एंट्री हुई तो मुझे डरावने मॉन्स्टर के रूप में दिखाया गया, जिससे सब डरते थे। मुझे आज भी याद है कि मेरी एंट्री के दौरान क्राउड में मौजूद बच्चे रोया करते थे।"

द डेडमैन का करियर 30 साल लंबा चला और आखिरकार Survivor Series 2020 में उन्होंने अपने इन-रिंग करियर को अलविदा कहने का निर्णय लिया था। उनका आखिरी मैच WrestleMania 36 में आया, जहां उन्होंने एजे स्टाइल्स को हराया था।

#)रोमन रेंस

This young John Cena fan was going through a rollercoaster of emotions 🎢(via @PaullandersPaul)https://t.co/Ph7XQcBZ0d

रोमन रेंस WWE में कई दिग्गजों को हरा चुके हैं और इनमें से एक नाम जॉन सीना का भी है। आपको याद दिला दें कि SummerSlam 2021 के समय तक ट्राइबल चीफ का यूनिवर्सल टाइटल रन नई ऊंचाइयों को छूने लगा था और इस बीच SummerSlam में उनका सामना जॉन सीना से हुआ।

जॉन को खासतौर पर छोटी उम्र के फैंस अपना हीरो मानते आए हैं। इसलिए जब उस मैच में द चैम्प की हार हुई तो एक नन्हा फैन अपने आंसुओं पर काबू नहीं रख पाया था। वहीं रोमन रेंस ने इस नन्हें फैन के जरिए जॉन पर तंज़ कसते हुए कहा कि ट्राइबल चीफ अपना वादा कभी नहीं तोड़ता।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment