4 नई चैम्पियनशिप्स जिन्हें मिक फोली इस हफ्ते RAW में ला सकते हैं 

Things could certainly get very interesting in WWE once again

#3 यूरोपियन चैंपियनशिप

अगर आप लोग एटीट्यूड एरा के बड़े फैन हैं तो आप लोग इस बात को तो जानते ही होंगे कि इस एरा में यूरोपियन चैंपियनशिप भी हुआ करती थी। कई फैंस का मानना है कि WWE में पहले से ही काफी सारी चैम्पियनशिप्स हैं और अब उन्हें एक और मिड कार्ड टाइटल की जरूरत नहीं है लेकिन AEW के कारण शायद उन्हें ऐसा करना पड़ेगा। इस समय WWE में जिंदर महल और रुसेव जैसे सुपरस्टार्स भी मौजूद हैं जिन्हें टेलीविज़न टाइम बहुत कम मिलता है।

अगर ये टाइटल वापस WWE में आता है तो कई यूरोपियन सुपरस्टार्स को फायदा हो सकता है। सिजारो यूरोप से ही हैं और अगर वह इस टाइटल को जीत लेते हैं तो इससे इस टाइटल की वैल्यू भी काफी ज्यादा बढ़ जाएगी लेकिन उनके अलावा भी कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिनका इस्तेमाल कंपनी अच्छी तरह से नहीं कर रही है। हालाँकि ये जरूरी नहीं है कि इस टाइटल को जीतने वाला सुपरस्टार यूरोपियन ही हो क्योंकि WWE में पूरी दुनियाभर के सुपरस्टार्स मौजूद हैं।