#1 विमेंस इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप
द राइट स्क्वाड WWE की सबसे शानदार महिला टैग टीम्स में से एक थी। हालाँकि इस साल सुपरस्टार शेकअप ने इस टैग टीम को अलग कर दिया और अब लिव मॉर्गन स्मैकडाउन में हैं। हालाँकि अबतक मॉर्गन किसी भी ब्रांड में नजर नहीं आई हैं और उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 'मिसिंग' पोस्टर भी पोस्ट किये हैं। भले ही ये सब एक मज़ाक ही क्यों ना हो लेकिन ये सच है कि WWE में जो महिलाएं चैंपियनशिप के लिए नहीं लड़ रही हैं उन्हें काफी परेशानियां होती है।
हालाँकि इन सभी को ठीक किया जा सकता है अगर WWE एक सेकेंडरी विमेंस टाइटल को लेकर आती है। इस समय विमेंस डिविज़न में कई शानदार महिला रैसलर्स है जिन्हें टाइटल सीन में होना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है। अगर WWE एक विमेंस इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप को लेकर आती है तो इस समस्या को दूर किया जा सकेगा।