Extreme Rules एक बेहद अच्छा पीपीवी था और इस शो में हमें कई चौंकाने वाले लम्हें देखने को मिले। एक्सट्रीम रूल्स के बाद WWE अगस्त 18 को ब्रुकलिन, न्यूयॉर्क में समरस्लैम का 31वां संस्करण पेश करेगा।
समरस्लैम में कई चैंपियनशिप्स में बदलाव देखने को मिल सकता है। यहां चार ऐसी चैंपियनशिप है :
माननीय उल्लेख:
रॉ टैग-टीम चैम्पियनशिप:
वर्तमान चैंपियंस : बी-टीम (बो डैलास और कर्टिस एक्सेल)
समरस्लैम में संभावित दावेदार - ऑथर्स ऑफ पेन /रिवाइवल
#4 स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप
रैसलमेनिया 34 के महज दो दिन बाद शार्लेट फ्लेयर पर अपने मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को सफलतापूर्वक कैश-इन कर कार्मेला स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बनीं।
कार्मेला ने शार्लेट फ्लेयर और एक समय पर अपराजित रही असुका को लगातार दो बार हराया। बैकी लिंच भी स्मैकडाउन पर एक अपराजित स्ट्रीक पर हैं। समरस्लैम में बैकी, कार्मेला को हराकर दो बार की स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बन सकती हैं।
#3 क्रूज़रवेट चैंपियनशिप
सैड्रिक एलेक्जेंडर फिलहाल क्रूज़रवेट चैंपियन हैं, लेकिन दो सुपरस्टार्स पूरे क्रूज़रवेट डिवीजन का मुख्य आकर्षण बने हुए ंहै - मुस्तफा अली और बडी मर्फी। अली और मर्फी हर हफ्ते अपने शानदार प्रदर्शन से फैन्स का दिल जीत रहे हैं।
इसलिए समरस्लैम में इन दोनों में कोई एक एलेक्जेंडर को हराकर क्रूज़रवेट चैंपियनशिप अपने नाम कर सकते हैं।
#2 WWE चैंपियनशिप
स्मैकडाउन लाइव के पॉस्टर बॉय एजे स्टाइल्स ने पिछले साल नबंवर में ज़िंदर महल को हराकर दूसरी बार WWE चैंपियनशिप जीता था। इस साल के रॉयल रंबल विजेता शिंस्के नाकामुरा को वह कई बार हरा चुके है और पिछले हफ्ते एक्सट्रीम रूल्स में स्टाइल्स ने रूसेव को हराया।
समोआ जो के अलावा स्टाइल्स के लिए कोई दावेदार बचा नहीं है। जो बनाम स्टाइल्स एक ड्रीम मैच है और समोआ जो समरस्लैम में स्टाइल्स को हराकर मेन रोस्टर में अपनी चैंपियनशिप जीत सकते हैं।
#1 यूनिवर्सल चैंपियनशिप
पिछले साल रैसलमेनिया 33 में ब्रॉक लैसनर, गोल्डबर्ग को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बने। लेकिन पिछले डेढ़ साल से चले रहे लैसनर के चैंपियनशिप रन से फैंस ऊब चुके हैं और इसका मुख्य कारण लैसनर का पार्ट-टाइम अपीयरेंस है।
अगले महीने होने वाले समरस्लैम पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप में बदलाव की सख्त जरूरत है जहां लैसनर जैसे एक पार्ट-टाइम सुपरस्टार की जगह कोई फुल-टाइम सुपरस्टार यह चैंपियनशिप नाम करे।
लेखक - सागनीक मोंगा , अनुवादक - संजय दत्ता