WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक अंडरटेकर ने प्रोफेशनल रैसलिंग में एक अलग ही मुकाम हासिल किया है। हाल ही में अंडरटेकर ने मंडे नाइट रॉ के एपिसोड में वापसी की। इस दौरान उन्होंने WWE के सुपर शो डाउन पर होने वाले ट्रिपल एच के साथ मुकाबले को लेकर कई बातें कहीं। इस मौके पर अंडरटेकर के साथ शॉन माइकल्स भी मौजूद थे। अंडरटेकर की वापसी के बाद यह कहना वाकई मुश्किल है कि अंडरटेकर रैसलिंग से कब रिटायर होंगे। कई लोगों का मानना था कि वह 2014 में हुए रैसलमेनिया के बाद वापस नहीं आएंगे लेकिन उन्होंने वापसी की। इसके बाद पिछले साल रैसलमेनिया में रोमन रेंस से हार के बाद भी फैंस को लगा कि वह रिटायरमेंट ले चुके हैं लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। खैर हम तो यहीं चाहेंगे कि अंडरटेकर लंबे समय कर रिंग में रैसलिंग करें लेकिन अगर अंडरटेरक रिटायरमेंट लेते हैं तो सबसे बड़ा सवाल यह है कि WWE उन्हें कैसे बुक करेगा। इसी कड़ी में हम बात करेंगे उन 4 तरीकों की जिनसे WWE अंडरटेकर की रिटायरमेंट को बुक कर सकता है।
कास्केट मैच
अंडरटेकर की रिटायरमेंट के लिए WWE उन्हें कास्केट मैच में बुक कर सकता है। कास्केट मैच में देखा गया है कि अंडरटेकर अपनी प्रतिद्वंदी पर ज्यादा हावी रहते हैं। इससे ज्यादा दिलचस्प बात यह होगा कि इस मुकाबले में उनका प्रतिद्वंदी कौन होगा? हमारे ख्याल से इस मुकाबले में केविन ओवंस से बेहतर प्रतिद्वंदी अंडरटेकर के लिए नहीं हो सकता है।
WWE चैंपियनशिप के साथ एक आखिरी सफर
पिछले काफी समय से अंडरटेकर किसी टाइटल में शामिल नहीं हुए हैं ऐसे में यह एक अच्छा मौका है कि WWE उन्हें एक आखिरी बार WWE चैंपियनशिप के लिए शामिल कर सकता है। जब अंडरटेकर टाइटल जीत जाएंगे तो जाहिर सी बात है उनसे टाइटल वापस लेने के लिए किसी रैसलर को उनसे मुकाबला करना पड़ेगा। इस मुकाबले के साथ अंडरटेकर रिटायर हो सकते हैं इसके अलावा नए रैसलर को सुपरस्टार बनने का एक बड़ा मौका भी मिल जाएगा।
शॉन माइकल्स के साथ एक और रैसलमेनिया मैच
हाल ही हुई मंडे नाइट रॉ में अंडरटेकर और शॉन माइकल्स के सेगमेंट के बाद इस बात की अफवाहें तेज हो गई है कि जल्द ही अंडरटेकर और शॉन माइकल्स के बीच मुकाबला बुक हो सकता है। हमारे ख्याल इनके मुकाबले के लिए रैसलमेनिया से अच्छी जगह नहीं हो सकती है। रैसलमेनिया 25 पर अंडरटेकर और शॉन माइकल्स के बीच हुआ मुकाबला WWE के इतिहास का सबसे शानदार मुकाबला माना जाता है। ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि हमें एक बार फिर से एतिहासिक मुकाबला देखने का मौका मिलेगा।
अंडरटेकर बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन- हैल इन ए सैल
हमारे ख्याल से अंडरटेकर को रिटायर करने के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन सबसे परफेक्ट सुपरस्टार हैं। इसके अलावा अगर अंडरटेकर और स्ट्रोमैन का मुकाबला हैल इन ए सैल में बुक होता है तो इससे शानदार कुछ नहीं हो सकता है। WWE चाहे तो इस मुकाबले को बुक कर सकता है। इस मुकाबले में अंडरटेकर पर जीत हासिल कर स्ट्रोमैन कंपनी के सबसे बड़े स्टार में से एक बन सकते हैं। खैर यह तो WWE पर निर्भर करता है कि वह अंडरटेकर की रिटायरमेंट को किस तरह से बुक करता है। लेखक: आरून एच, अनुवादक: अंकित कुमार