Roman Reigns: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के दौरान रोमन रेंस (Roman Reigns) को नई चैंपियनशिप दी गई। रोमन रेंस की ऐतिहासिक उपलब्धि पर ट्रिपल एच (Triple H) ने अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप का न्यू वर्जन फैंस के सामने रखा है। रोमन रेंस ने हाल में ही यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में अपने 1000 से ज्यादा दिन पूरे कर लिए हैं।इस उपलब्धि के बाद वो WWE के सबसे महान स्टार्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। SmackDown में रोमन रेंस इस नए वर्जन की चैंपियनशिप के साथ ही नज़र आए थे, लेकिन आपको जानकर हैरान होगी कि रोमन रेंस ने अपने करियर के दौरान वर्ल्ड टाइटल के चार अलग-अलग वर्जन को जीता है। इसलिए आइये जानते हैं कि रोमन रेंस ने अपने करियर में कौन-सी चार वर्जन की वर्ल्ड चैंपियनशिप बेल्ट को जीता है।4- Roman Reigns ने WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप (2014 वर्जन) को अपने पास रखा है🌟🌟✨💫@KundanSarmah97#ThrowbackThursday :-To Survivor Series 2015,when he defeated Ambrose in a classic to win the WWE championship for the first time.237#ThrowbackThursday :-To Survivor Series 2015,when he defeated Ambrose in a classic to win the WWE championship for the first time. https://t.co/GbZdOUBoQ7यह चैंपियनशिप सबसे पहले ब्रॉक लैसनर को मिली थी। वो SummerSlam 2014 में जॉन सीना को हराकर WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे। इस बेल्ट को "नेटवर्क लोगो" बेल्ट भी कहते थे। इस टाइटल में WWE का लोगो लगा हुआ था।इस चैंपियनशिप को 2015 में रोमन रेंस ने जीता था। उन्होंने Survivor Series 2015 में डीन एम्ब्रोज़ (जॉन मोक्सली) को हराया था। हालांकि, इसे जीतने के बाद वो ज्यादा समय तक चैंपियन नहीं रह पाए थे और शेमस ने उनसे ये चैंपियनशिप जीत ली थी।3- यूनिवर्सल चैंपियनशिप (रेड वर्जन)Eddie | fan@_Rollins_UtdThe Universal Championship match we deserve to see. Period.#RAW 9818The Universal Championship match we deserve to see. Period.#RAW 👀👀 https://t.co/tA8tMvVpScस्टैफनी मैकमैहन और मिक फोली ने 21 अगस्त 2016 को Raw के एपिसोड में यूनिवर्सल टाइटल को फैंस के सामने रखा था। इस चैंपियनशिप में WWE लोगो लगा हुआ था और इस बेल्ट का रंग रेड था। इस चैंपियनशिप को सबसे पहले फिन बैलर ने SummerSlam 2016 में जीता था। उन्होंने सैथ रॉलिंस को हराया था।फिन को अगले दिन ही इस बेल्ट को छोड़ना पड़ा, क्योंकि वो चोटिल हो गए थे। रोमन रेंस ने इस बेल्ट को दो साल बाद ब्रॉक लैसनर को हराकर जीता था। रोमन रेंस को भी ल्यूकीमिया की वजह से इस चैंपियनशिप को छोड़ना पड़ा था।2- यूनिवर्सल चैंपियनशिप (ब्लू वर्जन)PW Chronicle@_PWChronicleThere were memos within creative for Roman Reigns' 1000 Day Championship Celebration on #SmackDown that mentioned “New WWE Universal Championship.”There is set to be a podium where a new WWE Universal Championship will be unveiled, but plans could change.- per @FightfulSelect43060There were memos within creative for Roman Reigns' 1000 Day Championship Celebration on #SmackDown that mentioned “New WWE Universal Championship.”There is set to be a podium where a new WWE Universal Championship will be unveiled, but plans could change.- per @FightfulSelect https://t.co/VmYkygr5trब्लू वर्जन की चैंपियनशिप को सबसे पहले ब्रे वायट लेकर आए थे। उन्होंने सैथ रॉलिंस को हराकर ये टाइटल जीता था और इसे 31 अक्टूबर 2019 को SmackDown में लेकर आए थे। रोमन रेंस ने इसे बाद में जीता था।Payback 2020 में रोमन रेंस का सामना ट्रिपल थ्रेट मैच में ब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैन से हुआ था। इस मैच में उन्होंने जीतकर हासिल करके अपने ऐतिहासिक रन को शुरू किया था। वो करीब 1000 दिनों से ज्यादा समय से चैंपियन बने हुए है।1- नई अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिपWWE@WWEBREAKING: @TripleH just unveiled a BRAND NEW Undisputed WWE Universal Championship! What do you think? #SmackDown228013633BREAKING: @TripleH just unveiled a BRAND NEW Undisputed WWE Universal Championship! What do you think? 👀#SmackDown https://t.co/HH7brydNEyरोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर को WrestleMania 38 में हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। चैंपियन बनने के बाद रोमन रेंस हमेशा ही यूनिवर्सल चैंपियनशिप और WWE चैंपियनशिप के साथ नज़र आ रहे थे। हालांकि, SmackDown के हालिया शो में उन्हें एक नई चैंपियनशिप मिल गई है।इस नई बेल्ट के आने के बाद पुरानी दोनों चैंपियनशिप को हटा दिया गया है। अब रोमन रेंस इसी टाइटल के साथ नज़र आएंगे। इस बेल्ट में गोल्ड की प्लेट बनी हुई है। फ्यूचर में रोमन रेंस इसी टाइटल को डिफेंड करते हुए नज़र आएंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।