WWE: हाल के समय में WWE में कई बड़े बदलाव हुए हैं। विंस मैकमेहन (Vince McMahon) के रिटायरमेंट के बाद से WWE प्रोडक्ट में लगातार बदलाव हो रहे हैं। ट्रिपल एच (Triple H) अब क्रिएटिव हेड बन गए हैं। उनके क्रिएटिव हेड बनने के बाद से ही WWE में सुधार देखा गया है।ट्रिपल एच के हेड बनने के बाद से WWE में कई पुराने स्टार्स वापस आ गए हैं। इसके अलावा अब कई स्टार्स की बुकिंग को लेकर भी बदलाव हो रहे हैं। हालांकि, ट्रिपल एच के हेड बनने के बाद कई स्टार्स ऐसे हैं जिनका सही तरह से उपयोग नहीं किया गया है। इस आर्टिकल में हम विंस मैकमैहन के 4 फेवरेट सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिन्हें ट्रिपल एच बेहतर तरीके से इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं।4- WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनरWrestling Pics & Clips@WrestleClipsBrock Lesnar almost killed Bobby Lashley's career right there 100251133Brock Lesnar almost killed Bobby Lashley's career right there 😭 https://t.co/6LdP9wGW9rब्रॉक लैसनर और विंस मैकमैहन एक-दूसरे के काफी ज्यादा करीब थे। विंस मैकमैहन के रिटायरमेंट की न्यूज़ सुनकर लैसनर काफी ज्यादा गुस्सा हो गए और SmackDown शो को बीच में ही छोड़कर चले गए थे। हालांकि, बाद में वो शो में वापस आ गए थे।ट्रिपल एच के क्रिएटिव हेड बनने के बाद से ही WWE ने लैसनर की बुकिंग में भी काफी ज्यादा बदलाव किया है। वो अब काऊबॉय कैरेक्टर में नज़र आ रहे हैं। पहले वो एकदम डॉमिनेटिंग स्टार थे लेकिन अब उन्हें कमजोर दिखाया जा रहा है। हाल ही में बॉबी के खिलाफ मैच में उन्होंने जीत के बावजूद काफी संघर्ष किया।3- बैरन कॉर्बिनChimg83 (MDWG)@charmineeag1983Be cheerful as Happy Corbin #moderndaywrestlinggod @BaronCorbinWWE539Be cheerful as Happy Corbin #moderndaywrestlinggod @BaronCorbinWWE https://t.co/nNbs0HKv2Jविंस मैकमैहन के समय में बैरन कॉर्बिन WWE प्रोग्रामिंग का खास हिस्सा रहे हैं। विंस उन्हें लेकर काफी ज्यादा उत्साहित थे। इसी वजह से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में ही Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीत लिया था। इसके अलावा वो जॉन सीना जैसे स्टार्स के साथ भी स्टोरीलाइन में रह चुके हैं।बैरन कॉर्बिन ने कर्ट एंगल को उनके आखिरी मैच में हराया था। इससे साफ था कि WWE उन्हें फ्यूचर में बड़ा पुश दे सकता है। हालांकि, विंस के जाने के बाद से ही उनकी बुकिंग में भी काफी ज्यादा बदलाव हो रहे हैं। अब वो लगातार शो का भी हिस्सा नहीं बन रहे हैं। ट्रिपल एच उन्हें लेकर बहुत ज्यादा हाई नज़र नहीं आ रहे हैं।2- ओमोसhare@hare16966101#JohnnyGargano was defeated by #Omos#WWE #WWERaw #Albany74#JohnnyGargano was defeated by #Omos#WWE #WWERaw #Albany https://t.co/LNGebYtPN8विंस मैकमैहन हमेशा से ही स्टार्स के साइज को लेकर काफी ज्यादा ध्यान देते थे। ओमोस, विंस के परफेक्ट WWE स्टार की कैटेगरी में आते थे। वो 7 फुट से ज्यादा लंबे हैं। हालांकि, वो शुरुआत में रिंग में काफी ज्यादा स्लो थे। इस वजह से उन्हें एजे स्टाइल्स के साथ रखा गया था। एजे स्टाइल्स से अलग होने के बाद वो बॉबी लैश्ले के साथ भी स्टोरीलाइन का हिस्सा बने थे।वहीं, ट्रिपल एच के हेड बनने के बाद से ही उनकी बुकिंग में भी बदलाव हुआ है। वो भी अब लगातार लाइव टीवी का हिस्सा नहीं बन रहे हैं। इसके अलावा हाल ही में उनका सामना ब्रॉन स्ट्रोमैन से भी हुआ था। इस मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, फैंस को उम्मीद है कि ट्रिपल एच उनके कैरेक्टर में बदलाव करके उन्हें पुश दे सकते हैं।1- ऑस्टिन थ्योरीWWE@WWEAUSTIN THEORY WINS!#AndNew #USChampion @_Theory1!!!#SurvivorSeries200382070AUSTIN THEORY WINS!#AndNew #USChampion @_Theory1!!!#SurvivorSeries https://t.co/Gz94Tcu2OlWWE फैंस ऑस्टिन थ्योरी को विंस मैकमैहन के गोल्डन बॉय के रूप में देख रहे थे। उन्होंने अपने छोट से करियर में काफी ज्यादा सफलता हासिल की है। विंस उन्हें कई बार लाइव टीवी पर मेंटर करते हुए नज़र आए थे। हालांकि, विंस के रिटायरमेंट के बाद ट्रिपल एच ने उनके कैरेक्टर में भी बदलाव किया है।ऑस्टिन थ्योरी अपना Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट सफलतापूर्वक कैश-इन नहीं कर पाए थे। इसके अलावा उनके कैरेक्टर में भी बदलाव हो रहे हैं। ऐसे में साफ है कि ट्रिपल एच, ऑस्टिन थ्योरी को पुश देने से पहले उन्हें लेकर काफी ज्यादा बदलाव करना चाहते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।