4 तरीके जिनसे Austin Theory को Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट वापस मिल सकता है

Ujjaval
WWE Raw में ऑस्टिन थ्योरी के साथ गलत हुआ
WWE Raw में ऑस्टिन थ्योरी के साथ गलत हुआ

Austin Theory: WWE रॉ (Raw) के एपिसोड में एक चौंकाने वाली चीज़ देखने को मिली। बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) ने सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के ओपन चैलेंज का जवाब दिया था। उन्होंने मैच से पहले ही दिग्गज की बुरी हालत कर दी और फिर ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) ने आकर अपना मनी इन द बैंक (Money in the Bank) कॉन्ट्रैक्ट सैथ के खिलाफ यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच पाने के लिए कैश-इन किया था।

इस मैच में बॉबी लैश्ले के कारण ऑस्टिन थ्योरी को हार का सामना करना पड़ा। फैंस को यह चीज़ पसंद नहीं आई और हर कोई इसका विरोध कर रहा है। खैर, कुछ स्टोरीलाइन एंगल्स हैं, जिनसे ऑस्टिन को उनका कॉन्ट्रैक्ट वापस मिल सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 तरीकों के बारे में बात करेंगे जिनसे ऑस्टिन थ्योरी को उनका Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट वापस मिल सकता है।

4- ट्रिपल एच कैश-इन को ओपन चैलेंज मानकर कॉन्ट्रैक्ट वापस दे दें

सैथ रॉलिंस ने एक ओपन चैलेंज रखा था और इसका जवाब बॉबी लैश्ले ने दिया था। हालांकि, यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज मैच शुरू ही नहीं हुआ था। ऐसे में सैथ का चैलेंज एक्टिव था और थ्योरी ने आकर अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन किया था। देखा जाए तो वो अपने कॉन्ट्रैक्ट को दांव पर नहीं लगाए बिना भी मैच पा सकते थे।

ट्रिपल एच इस चीज़ को ध्यान रखते हुए Raw के अगले एपिसोड में नज़र आ सकते हैं। वो यहां आकर प्रोमो कट करते हुए थ्योरी को लेकर बात कर सकते हैं और उनके कैश-इन को ओपन चैलेंज मान सकते हैं। साथ ही उन्हें अपना Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट वापस दे सकते हैं।

3- ऑस्टिन थ्योरी को Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट पाने के लिए बॉबी लैश्ले को हराना पड़ सकता है

ऑस्टिन थ्योरी असल में विंस मैकमैहन के फेवरेट थे और इसी कारण उन्हें काफी मौकों पर फायदा मिला है। थ्योरी बैकस्टेज मैनेजमेंट से बात कर सकते हैं और वो यहां बात रख सकते हैं कि बॉबी लैश्ले के कारण उनका कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन खराब हो गया है। ऐसे में WWE एक बड़ा मैच तय कर सकता है।

बॉबी लैश्ले और ऑस्टिन थ्योरी के बीच मैच हो सकता है। इस मैच में लैश्ले को अपना गुस्सा निकालने का मौका मिल जाएगा, वहीं ऑस्टिन थ्योरी के सामने शर्त रखी जा सकती है कि अगर उनकी जीत हुई तो उन्हें अपना Money in the Bank वापस मिल जाएगा। यह अच्छा निर्णय रहेगा।

2- ऑस्टिन थ्योरी के पास ब्रीफकेस के अंदर का कॉन्ट्रैक्ट हो

Money in the Bank ब्रीफकेस के अंदर एक कॉन्ट्रैक्ट रहता है। इस कॉन्ट्रैक्ट में लिखा रहता है कि इसकी मदद से आप कभी भी चैंपियनशिप मैच पा सकते हैं। ऐसे में थ्योरी Raw में एक बड़ा खुलासा कर सकते हैं। वो फैंस के सामने एक कागज लेकर आ सकते हैं और असल में यह Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट रह सकता है।

वो इस बात का खुलासा कर सकते हैं कि उन्होंने खाली ब्रीफकेस दिया था और अभी भी कॉन्ट्रैक्ट उनके पास है। अगर वो यह जानकारी देते हैं तो हील के तौर पर उन्हें काफी बू का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही यह थ्योरी के शानदार मोमेंटम को खत्म होने से भी बचा सकता है। WWE को यह चीज़ करनी चाहिए।

1- वर्ल्ड चैंपियन पर कैश-इन करने का रूल बताया जा सकता है

Money in the Bank को लेकर एक बहुत बड़ा सवाल है, जिसका जवाब WWE ने कभी नहीं दिया है। Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट को अमूमन वर्ल्ड चैंपियंस के खिलाफ कैश-इन किया जाता है। यह पहला मौका था जब किसी विजेता ने कॉन्ट्रैक्ट को मिड कार्ड चैंपियन पर कैश-इन किया था।

Raw के एपिसोड में ट्रिपल एच या एडम पीयर्स ऐलान कर सकते हैं कि यह ब्रीफकेस सिर्फ वर्ल्ड टाइटल्स के लिए है। साथ ही वो थ्योरी को Money in the Bank ब्रीफकेस वापस दे सकते हैं। इससे फैंस को रूल भी क्लियर हो जाएगा। साथ ही ऑस्टिन थ्योरी का भी कोई नुकसान नहीं होगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications