WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक जॉन सीना आखिरी बार रेसलमेनिया 36 में ब्रे वायट के खिलाफ मुकाबले में नज़र आए थे। तब से लेकर अभी तक जॉन सीना WWE में नज़र नहीं आए हैं। रेसलमेनिया 36 में ब्रे वायट के साथ उनके मुकाबले को फैंस ने काफी पसंद किया था।ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स की हाइट (155cm से 221cm ): ब्रॉक लैसनर, ड्रू मैकइंटायर और जॉन सीना समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने लंबे हैं ?इसके अलावा जॉन सीना हाल ही में शादी के बंधन में बंध गए हैं।सीना ने अपनी गर्लफ्रेंड शे शारियटज़देह के साथ शादी कर ली है। 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने टैम्पा, फ्लोरिडा में शे शारियटज़देह के साथ प्राइवेट सेरेमनी का आयोजन किया था।दोनों ही पिछले एक साल से डेट कर रहे थे और कई रिपोर्ट्स के मुताबिक सीना और शे 12 अक्टूबर को विवाह के बंधन में बंध गए थे। जॉन सीना ने अपने निजी जीवन को लोगों से दूर रखा है। जॉन सीना इस वक्त WWE से ज्यादा हॉलीवुड में अपना करियर बना रहे हैं। फिलहाल ऐसे समय में जॉन सीना की कंपनी में वापसी होने की संभावना न के बराबर है।हालांकि फैंस के साथ हम भी उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। इस आर्टिकल में उन 4 तरीकों पर बात करेंगे जिससे जॉन सीना की WWE में पर्सनालिटी को बदला जा सकता है।4. जॉन सीना की डॉक्टर्स ऑफ ठगनॉमिक्स गिमिक के जरिए WWE में वापसी कराई जाएBringing back the "Doctor of Thuganomics" at #WrestleMania 35 was not only fun for @JohnCena, but also incredibly meaningful. pic.twitter.com/UCuhABAZbq— WWE (@WWE) April 14, 2019डॉक्टर्स ऑफ ठगनॉमिक्स के किरदार में जॉन सीना को काफी पसंद किया है। कई मौके पर फैंस यह इच्छा जता चुके हैं कि सीना को डॉक्टर्स ऑफ ठगनॉमिक्स के किरदार में कुछ समय के लिए लाया जाए।Hearing John Cena rap gives me so many happy memories!#WrestleMania #WWE #WrestleMania36— Behind The Gorilla Podcast (@Behind_Gorilla) April 6, 2020पिछले दो रेसलमेनिया में भी सीना का डॉक्टर्स ऑफ ठगनॉमिक्स किरदार देखने को मिला था। ऐसे में WWE को चाहिए की उनकी वापसी डॉक्टर्स ऑफ ठगनॉमिक्स गीमिक में कराए।ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स के वजन (70 से 174 किलो तक): रोमन रेंस, बिग शो, ब्रॉन स्ट्रोमैन समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने किलो के हैं ?