#2 नया 'पॉल हेमन गाए'
दो हफ्ते पहले जब ब्रॉक लैसनर ने पॉल हेमन पर हमला किया तो WWE यूनिवर्स को लगने लगा कि हेमन की वजह से समरस्लैम में लैसनर अपना यूनिवर्सल चैंपियनशिप हार जाएंगे। पिछले हफ्ते पॉल हेमन ने जैसा इंटरव्यू दिया उसे देखकर फैंस धोखा खा गए। लेकिन फिर इस हफ्ते पॉल हेमन ने ब्रॉक लैसनर के साथ मिलकर धोखे से रोमन रेंस पर हमला कर दिया। भले ही यहां ऐसा दिखाई दे रहा हो कि हेमन और लैसनर एकसाथ हैं लेकिन दोनों जल्द ही अलग हो सकते हैं। रोमन रेंस ने पहले पॉल हेमन से हाथ मिलाने का प्रस्ताव ठुकरा दिया था लेकिन फिर उनकी बातों पर वो पिघलने लगे। अगर हेमन, लैसनर पर टर्न होकर रोमन रेंस की जीतने में मदद करते हैं तो इससे रेंस को काफी फायदा होगा।
Edited by Staff Editor