4 तरीके जिनसे Roman Reigns WWE SmackDown के अगले एपिसोड में Sami Zayn को Kevin Owens के खिलाफ हार मिलने के बाद सजा दे सकते हैं

WWE सुपरस्टार सैमी ज़ेन को हार का सामना करना पड़ सकता है
WWE सुपरस्टार सैमी ज़ेन को हार का सामना करना पड़ सकता है

Sami Zayn: साल 2022 के आखिरी स्मैकडाउन (SmackDown) में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) और सैमी ज़ेन (Sami Zayn) की टीम का सामना जॉन सीना (John Cena) और केविन ओवेंस (Kevin Owens) से हुआ था। इस मैच में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और सैमी ज़ेन को हार का सामना करना पड़ा था।

अब WWE ने केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन को एक बार फिर से मुकाबले में बुक किया है। ये सब जानते हैं कि रोमन रेंस को हारना नहीं पसंद है। ऐसे में अगर सैमी ज़ेन, केविन ओवेंस के खिलाफ मैच हार जाते हैं तो रोमन रेंस उन्हें इस गलती के लिए सजा भी दे सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम वो 4 तरीकों के बारे में बात करेंगे, जिनसे रोमन रेंस, सैमी ज़ेन को आने वाले समय में सजा दे सकते हैं।

4- Sami Zayn, अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन Roman Reigns के साथ कभी टैग टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे

जॉन सीना और केविन ओवेंस के साथ हुए मैच के दौरान एक स्पॉट की वजह से रोमन रेंस काफी ज्यादा गुस्से में थे। दरअसल, इस मैच में एक समय रोमन रेंस और सैमी ज़ेन दोनों ही मैट पर थे। इस दौरान जॉन सीना और केविन ओवेंस ने उन्हें फाइव नकल शफल से हिट किया था।

यह मूव जॉन सीना का है। इस मूव से हिट होने के बाद रोमन रेंस काफी ज्यादा निराश थे। ऐसे में आने वाले समय में खुद को इस तरह की हालत से बचाने के लिए वो सैमी ज़ेन के साथ टैग टीम ना बनाने का फैसला ले सकते हैं। वो बता सकते हैं कि सैमी एक कमजोर सुपरस्टार हैं और उनके रहने से हार मिलती है।

3- ग्रुप में सैमी ज़ेन की पोजीशन वापस ली जा सकती है

द ब्लडलाइन ग्रुप का हिस्सा बनने के लिए सैमी ज़ेन ने काफी ज्यादा कोशिश की थी। इस दौरान उन्होंने अपने ही दोस्त केविन ओवेंस पर भी अटैक किया था और उन्हें मैच में हराया था। इसके अलावा वो रोमन रेंस का भरोसा जीतने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हैं।

उनकी कोशिशों को देखने के बाद ही रोमन रेंस ने उन्हें ग्रुप में शामिल किया गया था। हालांकि, केविन ओवेंस के खिलाफ मिली हार के बाद रोमन रेंस काफी ज्यादा नाराज हो सकते हैं। इस दौरान वो सैमी ज़ेन से उनकी पोजीशन भी ले सकते हैं।

2- रोमन रेंस किसी और द ब्लडलाइन के मेंबर से उनपर अटैक करा सकते हैं

rank the bloodline members https://t.co/RjbRp23YHs

पिछले हफ्ते SmackDown के दौरान रोमन रेंस हार के बाद ज्यादा गुस्से में थे। वो अपने प्रोमो सैगमेंट के दौरान सैमी ज़ेन पर अटैक करने वाले थे। हालांकि, इस दौरान केविन ओवेंस आ गए थे, जिस वजह से वो ऐसा नहीं कर पाए थे।

ऐसे में आने वाले समय में वो किसी और मेंबर से सैमी ज़ेन पर अटैक करने के लिए कह सकते हैं। इस अटैक के बाद सैमी ज़ेन भी अपने कैरेक्टर में बदलाव करते हुए दिख सकते हैं और आखिर में द ब्लडलाइन ग्रुप के खिलाफ हो सकते हैं। यह चीज़ केविन से हार के बाद देखने को मिल सकती है।

1- Sami Zayn को तुरंत ग्रुप से बाहर निकाल सकते हैं

After Friday’s #WWE #SmackDown went off the air with John Cena, The Bloodline and … https://t.co/CP8tN4CEbP

केविन ओवेंस के खिलाफ हार के बाद रोमन रेंस, सैमी ज़ेन को सबसे बुरी सजा के रूप में उन्हें ग्रुप से निकाल सकते हैं। सैमी ज़ेन और द ब्लडलाइन के बीच काफी समय से ये स्टोरीलाइन इसी तरफ जा रही हैं। SmackDown शो में भी रोमन रेंस टैग टीम मैच में हार के बाद काफी ज्यादा गुस्से में थे।

केविन के खिलाफ सैमी की हार के बाद रोमन उनपर गुस्से में चिल्ला सकते हैं। इसके अलावा बैकस्टेज पॉल हेमन उन्हें सलाह दे सकते हैं कि वो ट्राइबल चीफ से उनकी स्पॉटलाइट लेने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में रोमन खुद ज़ेन को धोखा देकर फैक्शन से बाहर कर सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment