#3 पुनर्गठन
जब कोई एयरक्राफ्ट काम का नहीं रहता है तो उसके कूड़ा समझ कर कूडेदान में डाल दिया जाता है। लेकिन किसी बड़े एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल कुछ छोटी चीजों के बनाने में किया जा सकता है। रोमन रेंस का एंट्रैंस और गिमिक पुरानी बाते हो गई हैं और ये बासी होती जा रही है। रोमन रेंस की दोबारा से पैकेजिंग की जा सकती है। रोमन रेंस ये रेसलिंग फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। शेमस के रीइन्वेंशन के बारे में भी यही बाते कही गई थी। स्कीनहैड मोहॉक और नॉज़ रिंग एक अच्छा काम कर सकता है। रोमन रेंस भी बिना किसी तामझाम के पुरानी चालबाजी क साथ और नए गीयर के साथ आ सकते हैं। उनको क्राउड में से आना बंद कर देना चाहिए।
Edited by Staff Editor