#2 शील्ड को फिर से लाना
काफी सारे फैन्स उम्मीद लगाए बैठे हैं कि शील्ड का रीयूनियन फिर से देखने को मिल सकता है। लेकिन शील्ड 2.0 को लाने में कुछ समस्याएं हैं। तीनों ही अपने आप में कुछ अलग करते हैं ऐसे में तीनों को एक साथ लाना बड़ी समस्या होगी। किसी दूसरे स्टेबल के साथ लडाई अच्छा ऑप्शन हो सकती है, इसके लिए सिर्फ वायट्स ही बचते हैं। इन्हें टैग टाइटल दिया जा सकता है या कोई सिंगल्स बैल्ट इसकी लड़ाई का महत्व बढा सकती है। क्रिएटिव्स को नया स्टेबल बनाने पर काम करने के लिए समय लग सकता है।
Edited by Staff Editor