इन 4 तरीकों से Raw में बतिस्ता को बुक कर सकते हैं विंस मैकमैहन 

Enter caption

लगभग 2 हफ्ते पहले रॉ में बतिस्ता ने रैसलमेनिया 35 में ट्रिपल एच के खिलाफ मैच बुक करने के लिए रिक फ्लेयर के 70वें जन्मदिन के जश्न के पहले उनपर अटैक कर दिया और इस तरह ट्रिपल एच और बतिस्ता के बीच मैच बुक हो गया।

Ad

इसके बाद हुए रॉ में बतिस्ता नज़र नहीं आए और एक वीडियो के जरिये ट्रिपल एच को एक संदेश भेजा। लेकिन इस हफ्ते की रॉ में बतिस्ता नज़र आने वाले हैं और फैंस के लिए ये एक बेहतरीन रॉ होने वाला है।

आइये नज़र डालते हैं की किन तरीकों से विंस मैकमैहन रॉ में बतिस्ता को बुक कर सकते हैं-


#4) स्टैफनी मैकमैहन के जरिए ट्रिपल एच को जाल में फसाएं बतिस्ता

Enter caption

बतिस्ता को बुक करने का सबसे पहला तरीका जिससे बतिस्ता ट्रिपल एच से मिल सकते हैं, ये है कि बतिस्ता, स्टैफनी मैकमैहन के जरिये ट्रिपल एच को जाल में फ़साएं।

Ad

इसके लिए बतिस्ता को स्टैफनी मैकमैहन को रिंग में अकेला पा लें या फिर स्टैफनी मैकमैहन को अपने राडार पर ले लें ताकि बतिस्ता ट्रिपल एच को बाहर निकाल सके और अपनी शर्तों पर उनसे मिल सके। बतिस्ता, स्टैफनी को ट्रिपल एच की तरफ धक्का देने जैसा कुछ कर सकता है। ऐसा कुछ करने से ट्रिपल एच को बतिस्ता से मिलने बाहर आना ही होगा।


#3) बतिस्ता अपना माइंड गेम जारी रखेंगे

Enter caption

यदि बतिस्ता अपने माइंड गेम को ट्रिपल एच के साथ खेलना जारी रखते हैं तो कंपनी इस तरह भी स्टोरीलाइन को आगे ले जा सकती है। हालांकि दर्शक इस तरह के सेंगमेंट से एंटरटेन नहीं होंगे क्योंकि ये एक तरह से पिछले हफ्ते की रॉ में हुई बातों जैसा ही होगा, जब बतिस्ता ने अपनी धमकी भरा संदेश एक वीडियो के रूप में ट्रिपल एच को भेजा था।

Ad

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#2) पार्किंग एरिया में दोनों के बीच फिउड

Enter caption

WWE फैंस हमेशा से पार्किंग एरिया में विवादों को पसंद करते आए हैं लेकिन पिछले कुछ महीनों से कंपनी ने पार्किंग एरिया में एक भी विवाद नहीं देखा है।

Ad

बतिस्ता ने अपने मेंटर और पुराने टीम के साथी रिक फ्लेयर के 70वें जन्मदिन के जश्न को खराब कर दिया था। इसके बाद ट्रिपल एच काफी नाराज हुए थे और तब से वे बतिस्ता को मारने का मौका तलाश रहे हैं।

तो ये जायज सी बात है कि बतिस्ता का इंतजार ट्रिपल एच रिंग में नहीं करेंगे और पार्किंग एरिया में उनके आने के बाद ही उन पर टूट पड़ेंगे और ये हमला ट्रिपल एच चुपके से करेंगे। ट्रिपल एच को बतिस्ता की ताकतों का अंदाज़ा है तो इस तरह ट्रिपल एच का चुपके से अटैक करना काफी स्मार्ट होगा।

इस तरीके से बुकिंग में दर्शक काफी एंटरटेन होंगें और ये फ़्यूड रैसलमेनिया के लिए काफी बेहतरीन साबित होगी।

#1) विंस मैकमैहन पर अटैक कर फिउड को और भी ज्यादा दिलचस्प बनाना

Enter caption

अब हम नज़र डालते हैं बतिस्ता को बुक करने के सबसे बेहतरीन तरीके पर। बतिस्ता ने जिस तरह कुछ दिन पहले WWE के दिग्गज रिक फ्लेयर पर हमला कर दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया था ठीक उसी तरह बतिस्ता होने वाले रॉ में कंपनी के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति विंस मैकमैहन पर अटैक कर ट्रिपल एच के साथ चल रहे मुद्दे को और भी ज्यादा सीरियस मोड़ पर ले जा सकते हैं।

रैसलमेनिया में होने वाले ट्रिपल एच और बतिस्ता के मैच की खास बात ये है कि इसमें ट्रिपल एच को बेबी फेस के तौर पर बुक किया गया है क्योंकि दर्शकों का एक बड़ा वर्ग ट्रिपल एच को हील के रूप में स्वीकार नहीं करता क्योंकि ट्रिपल एच को रिंग में काफी इज़्ज़त दी जाती है क्योंकि उन्होनें कंपनी के बिजनेस के लिए काफी कुछ अच्छा किया है।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications