#2 केन की मदद लेना
इस हफते जॉन सीना को एक जोरदार चोकस्लैम देने के बाद अब अगले हफ्ते रॉ पर केन और सीना के बीच मैच तय किया गया है। लेकिन क्या अगले हफ्ते केन की मदद से द अंडरटेकर जॉन सीना पर हमला कर सकते हैं।
जब सीना और केन के बीच मैच चल रहा होगा तब द अंडरटेकर इसकी मदद से एंट्री करते हुए सीना पर हमला कर सकते हैं। या फिर अगले हफ्ते केन की जगह खुद अंडरटेकर मैच के लिए पहुंच सकते हैं।
Edited by Staff Editor