4 तरीके जिनसे जॉन सीना की चुनौती का जवाब दे सकते हैं द अंडरटेकर

#1 एक खाली ताबूत

जरा इसके बारे में सोचिए, लाइटें बंद हो जाती है और फिर द अंडरटेकर के पिशाच एक ताबूत लेकर रिंग में आते हैं। सीना रिंग के बीच मे खड़े होकर ये सब देख रहे होंगे। फिर बाद में सीना को पता चलता है कि ताबूत में कुछ नहीं है।

फिर सीना को पता चलता है कि वो ताबूत उनके लिए है और इस बीच अंडरटेकर सीना के पीछे खड़े दिखाई देते हैं। इसके बाद टेकर, सीना को चोकस्लैम देते हुए टॉम्बस्टोन दे देते हैं और फिर रैसलमेनिया की ओर इशारा करते हैं।

लेखक: प्रत्यय घोष, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

App download animated image Get the free App now