Extreme Rules में रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस और नाया जैक्स का मैच इन 4 तरीकों से खत्म हो सकता है

Will she interfere?

नाया जैक्स और एलेक्सा ब्लिस एक समय तक काफी अच्छे दोस्त थे और इनकी दोस्ती तब टूट गई जब मार्च के महीने में ब्लिस ने रॉ इंटरव्यू से पहले नाया की बेइज्जती की थी। उसके बाद से ही यह दोनों अलग-अलग पे-पर-व्यू में लड़ रहे हैं जिसमें रैसलमेनिया भी शामिल है। नाया जैक्स और एलेक्सा ब्लिस के अलग होने के बाद उन्होंने रॉ की चैंपियनशिप जीती और उसे सफलतापूर्वक बैकलैश में रिटेन भी किया। हालांकि यह सब इतना लंबा नहीं चला क्योंकि एलेक्सा के मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट जीतने के बाद उन्होंने उसी रात नाया जैक्स और रोंडा राउजी के मैच में इसे कैश-इन कर तीसरी बार रॉ की विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की। मनी इन द बैंक के बाद की रात में राउडी ने कर्ट एंगल और कुछ ऑफिशियल्स को मारने से पहले एलेक्सा ब्लिस पर हमला किया जिन्होंने उन्हें चैंपियनशिप जीतने से रोका था। इससे उन्हें 30 दिन का सस्पेंशन भी झेलना पड़ा। इसके बाद नाया को एक री-मैच दिया गया और अब वह आने वाले शो एक्सट्रीम रूल्स में एलेक्सा का सामना करेंगी। आइए जानते हैं WWE किस तरह चीजों को रिंग के अंदर करा सकती है।


#4 रिंग साइड इंटरफेरेंस

इस मैच के दौरान रोंडा राउजी रिंग साइड में मौजूद होंगी लेकिन क्या वह इस मैच में दखल दे सकती हैं? हालात तो बता रहे हैं कि ऐसा हो सकता है और उन्हें ऐसा करना भी चाहिए, क्योंकि ना केवल इससे उनकी दुश्मनी मजबूत होगी लेकिन इससे समरस्लैम में भी एक अच्छा मैच बन सकता है। अगर एलेक्सा रिंग साइड जाती हैं तो हमें इन दोनों के बीच टकराव देखने को मिलेगा। नाया ब्लिस पर पीछे से हमला करने की कोशिश कर सकती हैं जो कि जाकर राउडी को लगेगा। इससे राउडी भी उन पर हमला करेंगी और फिर ऑफिशियल्स उन्हें अपनी सीट पर बैठने को कहेंगे।

#3 मिक्की जेम्स एलेक्सा पर हमला करें, फिर भी वो जीतें

Is a betrayal on the cards?

एक समय था जब एलेक्सा और मिक्की दोनों एक दूसरे से आंखें नहीं मिला पाती थीं लेकिन समय के साथ-साथ यह दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए। मिक्की अब लंबे समय से किसी टाइटल स्टोरीलाइन में नहीं दिखी हैं और अब समय आ चुका है कि WWE उन्हें एक स्टोरीलाइन में लाए ताकि उनके किरदार को और दिलचस्प बनाया जा सके। यह तो तय है कि मिक्की रिंग साइड में एलेक्सा की मदद करने के लिए तैयार होंगी, लेकिन जब ब्लिस अपनी दोस्त से मदद मांगेंगी तब जेम्स उन्हें मना कर सकती हैं जिससे वह फिर एक बेबीफेस बन जाएंगी।

#2 नाया की सीधी जीत

Would a clear victory be blah?

मनी इन द बैंक में अपनी हार के बाद से नाया जैक्स न काफी अच्छा काम किया है। हालांकि एक्सट्रीम रूल्स के इस मैच का बिल्ड-अप इतना अच्छा नहीं रहा है। यह इतना अच्छा इसलिए लग रहा है क्योंकि एलेक्सा में काफी अच्छे प्रोमो दिए हैं जिसे हम कभी भी गिनती से बाहर नहीं कर सकते हैं। एलेक्सा ब्लिस इस समय विमिंस डिवीजन की सबसे अच्छी टॉकर हैं लेकिन क्या हो अगर नया कुछ ना सोचा हुआ करें और एलेक्सा को पिन फॉल या सबमिशन के जरिए हरा दे।

#1 एलेक्सा की सीधी जीत

The Goddess reigns supreme

जैसा कि पहले बताया गया कि एलेक्सा ब्लिस इस समय WWE की एक अच्छी टॉकर और परफॉर्मर हैं। वह जानती है कि कैसे शो की टिकट्स और प्रोमोज बेचे जाते हैं। यह काफी गलत होगा अगर इस बात का जिक्र ना किया जाए कि एलेक्सा ब्लिस ने काफी खूबसूरती से रोंडा रोउजी के सैगमेंट को संभाला था ताकि रोंडा अपनी वापसी के बाद एक अच्छी बेबी फेस दिखे। लेखक- अमित शुक्ला अनुवादक- आरती शर्मा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications