4 तरीके जिनसे ट्रिपल एच और अंडरटेकर के बीच होने मुकाबला का अंत हो सकता है

The Final chapter

WWE के मेलबर्न में होने वाले सुपर शो डाउन में अब बस कुछ दिन रह गए हैं। WWE ने इस इवेंट के लिए कई बड़े मुकाबले बुक किए हैं जिसमें सबसे बड़ा मुकाबला ट्रिपल एच बनाम अंडरटेकर का है। प्रोफेशनल रैसलिंग के दो बड़े दिग्गज जब रिंग में मुकाबला करेंगे तो एक अलग ही माहौल नज़र आएगा।

फैंस इस मुकाबले का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खैर यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर इस मुकाबले में कौन जीत हासिल करता है। इसी कड़ी में हम बात करेंगे उन 4 तरीकों पर जिनसे सुपर शो डाउन में ट्रिपल एच बनाम अंडरटेकर का मुकाबला खत्म हो सकता है।

ट्रिपल एच की साफ जीत

<p>

इस मुकाबले के खत्म होने का ये सबसे आसान तरीका है कि ट्रिपल एच साफ तरीके से इस मुकाबले में जीत हासिल करें। हालांकि इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा कि यहां पर कौन जीत हासिल करेगा।

अगर ट्रिपल एच यहां साफ तरीके से जीत हासिल करते हैं तो उनकी लिस्ट में एक और जीत जुड़ जाएगी। हालांकि रिंग साइड में केन और शॉन माइकल्स के होने से शायद ट्रिपल की साफ जीत संभव ना हो।

अंडरटेकर की क्लीन जीत

Will the Deadman have his hand raised again?

अंडरटेकर ने इस साल जॉन सीना को 3 मिनट से भी कम समय में हरा दिया था, वहीं WWE ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में उन्होंने रूसेव को हराया था।

अब वह सुपर शो डाउन में ट्रिपल एच के साथ मुकाबले के लिए तैयार है। हमारे ख्याल से अंडरटेकर को यहां पर जीत की सख्त जरूरत है ऐसे में उन्हें इस मुकाबले में साफ जीत के लिए बुक किया जाना चाहिए।

बाहरी दखल के बाद किसी एक सुपरस्टार की जीत

Enter

अंडरटेकर और ट्रिपल एच के बीच होने वाले इस मुकाबले में रिंग के साइड में शॉन माइकल्स और केन नज़र आएंगे। इस बात की काफी संभावना है कि शॉन माइकल्स और केन इस मुकाबले में दखल दे सकते हैं।

इन दोनों सुपरस्टार्स के दखल देने से मुकाबला थोड़ा और दिलचस्प हो जाएगा। हालांकि इनके दखल देने के बाद केवल एक ही सुपरस्टार की जीत होनी चाहिए।

बाहरी दखल के बाद नो कॉन्टेस्ट

These two have had many DQ results

इस मुकाबले को इस तरह भी खत्म किया जा सकता है। मान लीजिए मुकाबले के दौरान केन और शॉन माइकल्स दखल देते हैं और रेफरी इस मुकाबले को नो कॉन्टेस्ट घोषित किया जा सकता है।

रेफरी के ऐसा करने से WWE के सऊदी अरब में होने वाले क्राउन ज्वैल शो में एक टैग टीम मुकाबले की संभावना बढ़ जाएगी।

लेखक: प्रसन्ना वाइकर, अनुवादक: अंकित कुमार

Quick Links