Roman Reigns and Karrion Kross: WWE में कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) को वापसी किये हुए कई हफ्ते बीत चुके हैं और वापसी के बाद उन्होंने रोमन रेंस (Roman Reigns) के साथ दुश्मनी की शुरूआत की थी। हालांकि, अभी तक इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच बुक नहीं किया गया है। रिपोर्ट्स की माने तो WWE इन दोनों सुपरस्टार्स का मैच इस साल Survivor Series में कराना चाहती है।
यह देखना रोचक होगा कि कैरियन क्रॉस आने वाले समय में किस तरह रोमन रेंस के खिलाफ मैच में जगह बनाने में कामयाब रहते हैं। इस बात पर भी निगाहें होंगी कि रोमन के खिलाफ मैच होने पर क्रॉस उन्हें हराने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 तरीकों का जिक्र करने वाले हैं जिनसे कैरियन क्रॉस WWE में रोमन रेंस के खिलाफ मैच में जगह बना सकते हैं।
4- रोमन रेंस के सैगमेंट में दखल देते हुए उन्हें मैच के लिए चैलेंज करके
कैरियन क्रॉस ने कई हफ्ते पहले SmackDown में डेब्यू करते हुए रोमन रेंस के सैगमेंट में दखल दिया था। संभव है कि रोमन रेंस के खिलाफ मैच में जगह बनाने के लिए क्रॉस एक बार फिर आने वाले समय में उनके किसी सैगमेंट में दखल देते हुए दिखाई दे सकते हैं। कैरियन क्रॉस सैगमेंट में दखल देने के बाद रोमन रेंस को भला-बुरा कहकर उन्हें गुस्सा दिला सकते हैं।
इसके बाद वो ट्राइबल चीफ को चैलेंज करते हुए दिखाई दे सकते हैं और संभव है कि रोमन रेंस उनके खिलाफ मैच लड़ने के लिए तैयार हो सकते हैं। देखा जाए तो कैरियन क्रॉस WWE में रोमन रेंस के टक्कर के प्रतिद्वंदी हैं इसलिए भविष्य में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच होने जा रहे मैच में कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है।
3- WWE में द उसोज पर हमला करके
रोमन रेंस मौजूदा समय में WWE में द उसोज के साथ मिलकर द ब्लडलाइन फैक्शन का हिस्सा हैं। संभव है कि कैरियन क्रॉस आने वाले रोमन रेंस को टारगेट करने के लिए द उसोज को अपने हमले का शिकार बना सकते हैं। देखा जाए तो रोमन रेंस को द उसोज पर हमला होना बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगा और वो इस चीज़ का जरूर बदला लेना चाहेंगे।
यही कारण है कि कैरियन क्रॉस को सबक सिखाने के लिए अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस उनके खिलाफ मैच लड़ने के लिए तैयार हो सकते हैं। इस प्रकार आखिरकार WWE में रोमन रेंस vs कैरियन क्रॉस का ड्रीम मुकाबला देखने को मिल पाएगा।
2- WWE में नंबर वन कंटेंडर्स मैच जीतकर
कैरियन क्रॉस को WWE में वापसी किये हुए काफी समय बीत चुका है लेकिन उन्हें अभी तक एक भी मैच लड़ने का मौका नहीं मिल पाया है। ऐसा लग रहा है कि WWE कैरियन क्रॉस का रैंडम मैच बुक करने के बजाए वापसी के बाद उनका पहला मैच कराने के लिए सही समय का इंतजार कर रही है। देखा जाए तो ड्रू मैकइंटायर को हराने के बाद रोमन रेंस को नए प्रतिद्वंदी की जरूरत पड़ेगी।
संभव है कि कंपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के अगले चैलेंजर के लिए नंबर वन कंटेंडर्स मैच कराने का फैसला कर सकती है। संभावना यह भी है कि कैरियन क्रॉस भी इस मैच का हिस्सा हो सकते हैं और वो यह मैच जीतकर ट्राइबल चीफ के खिलाफ चैंपियनशिप मुकाबले में जगह बना सकते हैं।
1- WWE में रोमन रेंस पर हमला करके
WWE में कैरियन क्रॉस के रोमन रेंस के खिलाफ मैच में जगह बनाने का सबसे आसान तरीका यह है कि वो रोमन रेंस पर जबरदस्त हमला कर दें। यह बात तो पक्की है कि कैरियन क्रॉस द्वारा किये हमले के बाद रोमन रेंस काफी गुस्से में आ जाएंगे और संभव है कि कैरियन क्रॉस से बदला लेने के लिए रोमन खुद उनके खिलाफ अपना मैच बुक कर सकते हैं।
देखा जाए तो फैंस कैरियन क्रॉस की वापसी के बाद से ही रोमन रेंस के खिलाफ उनका मैच होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच बुक होने पर उन्हें जरूर काफी खुशी होगी। अगर यह मैच बुक होता है तो लंबे समय में यह पहला मौका होगा जब रोमन रेंस WWE में किसी हील सुपरस्टार का सामना करते हुए दिखाई देंगे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।