सैमी जेन (Sami Zayn) अब ऑफिशियली रोमन रेंस (Roman Reigns) के ब्लडलाइन (Bloodline) के मेंबर बन गए हैं। पिछले हफ्ते के Smackdown में Raw स्टार केविन ओवेंस (Kevin Owens) ने KO शो आयोजित किया और वादा किया कि उनके मेहमान ब्लडलाइन का एक सदस्य होगा और वो सैमी जेन निकले। दोनों के लंबे समय से दोस्त होने के बावजूद स्थिति तब तनाव पूर्ण हो गई जब केविन ओवेंस ने सैमी जेन को कहा कि वे ब्लडलाइन के सदस्य नहीं हैं जिसके बाद सैमी रिंग छोड़कर जाने लगे तब ओवेंस ने उन्हें रोकने की भी कोशिश की लेकिन सैमी ने ओवेंस को गुस्से में पीछे धकेल दिया। सैमी जेन के उसोज भाइयों से बात करने के बाद उसोज ने उन्हें ब्लडलाइन का एक 'महत्वपूर्ण ऊस' बताया ।सैमी जेन ब्लडलाइन में कई हफ्तों से अपनी जगह बनाने में लगे हुए हैं अब वे ब्लडलाइन का हिस्सा हैं खुद को लॉकर रूम का लीडर बताने वाले सैमी जेन ब्लडलाइन को और भी मजबूत बना सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 4 ऐसे तरीके जानेंगे जिससे सैमी जेन ट्राइबल चीफ की ब्लडलाइन को और मजबूत बना सकते है।#1 - सैमी जेन बहुत ही टैलेंटेड सुपरस्टार हैंबैकस्टेज में पॉल हेमन और सैमी जेनसैमी जेन एक बेहतरीन प्रोफेशनल रेसलर हैं। जेन रिंग में बहुत ही फुर्तीले हैं और रेसलिंग का लंबा अनुभव भी है। अगर उनके करियर के रिकॉर्ड को देखा जाए तो सैमी एक बार के NXT चैंपियन हैं और वे तीन बार आईसी चैंपियन भी रह चुके हैं। ग्रेट लिबरेटर के नाम से मशहूर सैमी जेन ने केविन ओवेंस, जैफ हार्डी, शिंस्के नाकामुरा और सिजेरो जैसे कई बड़े सुपरस्टार के साथ शानदार मैच लड़े हैं। उनके टैलेंट से ब्लडलाइन को मजबूती ही मिलनी है। #2 - सैमी जेन बन सकते हैं ब्लडलाइन की ढालWWE@WWEIs @SamiZayn a good fit for #TheBloodline?5021245Is @SamiZayn a good fit for #TheBloodline? https://t.co/RuJrupS8hhसैमी जेन के टैलेंटेड होने के साथ साथ उनमें मार खाने का भी एक गुण है । प्रोफेशनल रेसलिंग के नजरिए से देखें तो यह एक बहुत ही अच्छा गुण है। जिसके कारण रोमन रेंस को फायदा मिल सकता है । रोमन किसी मैच से पहले सैमी को अपने विरोधी के आगे कर सकते हैं ताकि वे बाद में उसे धराशायी कर सकें।चैंपियन की तरह चैलेंजर को भी एंटरटेनिंग होना चाहिए। कंपनी के टॉप स्टार को जबरदस्त विरोधी ही मिलना चाहिए। सैमी को मारते हुए रोमन तक पहुँचने से मेन इवेंट और विरोधी दोनों मजबूत दिखाई देंगे। सैमी जेन के यह गुण ब्लडलाइन के लिये ढाल का काम करेंगे ।#3 - सैमी जेन की संभावित साजिशों पर होगी पैनी नजरWWE@WWE.@SamiZayn: "Now is just not a good time, Uce." #SmackDown@FightOwensFight:4431347.@SamiZayn: "Now is just not a good time, Uce." #SmackDown@FightOwensFight: https://t.co/tSYECZJ170सैमी जेन सजिशों को बहुत ही जल्दी भांप लेते है। पिछले कई सालों से वे अपने खिलाफ हो रही साजिश को (स्टोरीलाइन में) WWE मैनेजमेंट , फैंस और सुपरस्टार्स को समय समय पर बताते आए हैं। ट्राइबल चीफ और ब्लडलाइन WWE के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं।WWE के सभी सुपरस्टार्स इस समय रोमन रेंस की बादशाहत खत्म करना चाहते हैं। अगर सभी WWE रेसलर्स उनके खिलाफ साजिश रच भी दें तो सैमी जेन इसे आराम से पहचान लेंगे। उनका यह गुण ब्लडलाइन के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है।#1 - WWE सुपरस्टार सैमी जेन बहुत ही शातिर सुपरस्टार हैंरोमन रेंस और द उसोज के साथ सैमी जेनभले ही सैमी जेन बहुत ही ज्यादा तगड़े सुपरस्टार ना हों लेकिन वे एक बहुत ही शातिर और होशियार रेसलर हैं। ब्लडलाइन के पॉल हेमन का साथ सैमी जेन को और भी शातिर बना देता हैं ।सैमी अपने अनुभव, ज्ञान और योग्यता से किसी भी खतरे से ब्लडलाइन को बचा सकते हैं । अब देखना दिलचस्प होगा कि सैमी जेन कब तक ब्लडलाइन के सदस्य बने रहेंगे । फैंस को उनके ब्लडलाइन में होने से बहुत ही मजेदार स्टोरीलाइन देखने मिलेगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।