4 विमेंस सुपरस्टार्स जो WWE में आने से पहले बॉडी-बिल्डर थीं

WWE की विमेंस सुपरस्टार्स जो पहले बॉडी-बिल्डर थीं
WWE की विमेंस सुपरस्टार्स जो पहले बॉडी-बिल्डर थीं

WWE में आमतौर पर लंबे और तगड़े रेसलर्स को सफलता मिलने की अधिक संभावना होती है। मगर छोटे कद के सुपरस्टार्स ने भी यहां सफलता प्राप्त कर इस तरह की धारणाओं को गलत साबित करके दिखाया है। मगर विमेंस रेसलर्स के मामले में स्थिति थोड़ी बदल जाती है क्योंकि अधिकतर विमेंस सुपरस्टार्स को अच्छी फिटनेस के दम पर सफलता मिलती देखी गई है।

उदाहरण के तौर पर बैकी लिंच, एलेक्सा ब्लिस और साशा बैंक्स समेत कई अन्य विमेंस रेसलर्स दिखने में ज्यादा तगड़ी नहीं हैं, लेकिन उनका फिटनेस लेवल उन्हें प्रो रेसलिंग वर्ल्ड में इस मुकाम तक खींच लाया है। मगर मौजूदा WWE रोस्टर में बियांका ब्लेयर और डैना ब्रूक जैसी तगड़ी मसल्स वाली सुपरस्टार्स भी मौजूद हैं।

शायद आप ना जानते हों कि इनमें से कई विमेंस रेसलर्स बॉडीबिल्डिंग बैकग्राउंड से आती हैं और उनकी फ़िजिक को देखकर आप चौंक उठेंगे। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 विमेंस सुपरस्टार्स के बारे में जो WWE में आने से पहले बॉडी-बिल्डर हुआ करती थीं।

WWE सुपरस्टार एलेक्सा ब्लिस

एलेक्सा ब्लिस ने साल 2013 में WWE को जॉइन किया था। NXT में तो वो कोई टाइटल नहीं जीत पाईं, लेकिन 2016 में मेन रोस्टर में आने के बाद उनके करियर ने नई उड़ान भरी। अभी तक अपने करियर में 3 बार Raw और 2 बार SmackDown विमेंस टाइटल अपने नाम कर चुकी हैं। इसी सफलता के दम पर ब्लिस अब WWE की टॉप विमेंस सुपरस्टार्स में से एक बन चुकी हैं।

मगर इस सबसे पहले एक ऐसा भी समय था जब ब्लिस बॉडी-बिल्डर हुआ करती थीं। ब्लिस काफी समय पहले एनोरेक्सिया (Eating disorder) नाम की बीमारी से जूझ रही थीं। मगर फिटनेस और बॉडीबिल्डिंग कम्पटीशंस में भाग लेकर उन्होंने इस बीमारी को मात दी।

वो IFBB प्रोफेशनल बॉडी-बिल्डर का दर्जा प्राप्त करने वाली सबसे युवा लोगों में से एक भी रहीं। हालांकि उन्होंने बॉडीबिल्डिंग में कोई बड़ी चैंपियनशिप्स नहीं जीतीं, लेकिन Arnold Classic कम्पटीशन में परफॉर्म करने का अनुभव जरूर हासिल है।

डैना ब्रूक

डैना ब्रूक ने साल 2013 में WWE को जॉइन किया, लेकिन अभी तक कंपनी में कोई बड़ी चैंपियनशिप बेल्ट नहीं जीत सकी हैं। ब्रूक मौजूदा WWE रोस्टर की सबसे तगड़ी विमेंस रेसलर्स में से एक हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि WWE में आने से पहले वो बॉडीबिल्डिंग कम्पटीशंस में भाग लेती थीं। उन्हें साल 2012 में IFBB से एक प्रोफेशनल बॉडी-बिल्डर होने का दर्जा प्राप्त हुआ था। अपने बॉडीबिल्डिंग करियर में वो NPC और Arnold Classic कम्पटीशन में कई बार भाग ले चुकी हैं।

केट्लिन

केट्लिन ने साल 2010 में WWE को जॉइन किया और कुछ समय बाद मेन रोस्टर में आकर कई यादगार स्टोरीलाइंस का हिस्सा बनीं। केट्लिन इस दौरान एक बार डीवाज़ चैंपियन भी बनीं, लेकिन अब कुछ साल पहले WWE छोड़ चुकी हैं। केट्लिन को वर्ल्ड लेवल के बॉडीबिल्डिंग कम्पटीशंस में सफलता मिल रही थी, उसी समय कंपनी के अधिकारियों का ध्यान उनपर पड़ा था। अपने करियर में वो NPC चैंपियन रहीं और Arnold Classic में पांचवां स्थान हासिल किया था।

मैंडी रोज़

मैंडी रोज़ पिछले करीब 6 सालों से WWE से जुड़ी हुई हैं और कुछ समय पहले उन्हें मेन रोस्टर से NXT में वापस भेजा गया है, जहां वो Toxic Attraction नाम के ग्रुप की लीडर हैं। हालांकि WWE में अभी तक वो कोई बड़ी चैंपियनशिप बेल्ट नहीं जीत पाई हैं, लेकिन प्रो रेसलिंग में आने से पहले बॉडीबिल्डिंग में जरूर सफलता हासिल की थी। उन्होंने साल 2013 में WBFF चैंपियनशिप जीती, जो उनका सबसे पहला कम्पटीशन भी था और 2014 में WBFF डीवा बिकिनी प्रो वर्ल्ड चैंपियनशिप भी जीती हुई है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications