WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। उन्होंने अपने WWE करियर में ढेरों मैच लड़े हैं और कई मुकाबले यादगार साबित हुए थे। उन्होंने 2002 में अपना डेब्यू किया था और कई सालों तक मिड-कार्ड सुपरस्टार के रूप में काम किया। उन्होंने 2005 में WWE टाइटल पर कब्जा किया। इसके बाद सीना की किस्मत बदल गई और वो एक टॉप स्टार बन गए।उन्होंने WWE में कई टाइटल्स पर जीते और दिग्गजों को पराजित किया। सीना के मुकाबले हमेशा ही रोचक रहते हैं। जॉन सीना ने अपने WWE करियर में कई बड़े सुपरस्टार्स का सामना किया है। इस दौरान कुछ मुकाबले शानदार रहे जबकि कुछ मैचों ने प्रशंसकों को भी निराश किया। इसलिए इस आर्टिकल में हम जॉन सीना के WWE करियर के 4 सबसे खराब मैचों के बारे में बात करेंगे जिन्हें फैंस भूलना चाहेंगे।4- द अंडरटेकर (WWE WrestleMania 34)Rumors: Why The Undertaker vs John Cena Was So Short, Big Change To The Wrestlemania 34 DVDDetails Here: https://t.co/5C4Wvtfxss pic.twitter.com/MfY2m4kC7e— IWNerd.com - WWE Predictions! (@InnerN3rd) April 15, 2018द अंडरटेकर और जॉन सीना के बीच सालों से फैंस WrestleMania में मैच देखना चाहते थे। WrestleMania 34 में दोनों के बीच मुकाबला देखने को मिला। सीना लगातार हफ्ते दर हफ्ते द अंडरटेकर की बेइज्जती करते रहे लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद WrestleMania में सीधा अंडरटेकर और जॉन सीना आमने-सामने आए।लग रहा था कि दोनों दिग्गज मिलकर शानदार मैच देंगे। इसके बावजूद टेकर ने पूरे मैच में अपना दबदबा बनाया। सीना ने एक मौके पर वापसी करने की कोशिश की लेकिन अंडरटेकर ने अंत में अपना फिनिशर लगाकर मैच जीता। मैच काफी खराब साबित हुआ था और सभी फैंस इससे थोड़े निराश थे। जॉन सीना के करियर के लिए भी यह हार निराशाजनक रही थी क्योंकि उन्हें बड़े इवेंट्स में इतनी जल्दी हार काफी कम मौकों पर मिली है।3- ब्रे वायट (Extreme Rules 2014)Watching Bray Wyatt vs John Cena Extreme Rules 2014 cage match. #BrayWyatt #JohnCena pic.twitter.com/EvpwVV4jy4— Eric Rousseau (@SOAismyReligion) July 19, 2020ब्रे वायट ने Extreme Rules 2014 के जॉन सीना का सामना एक स्टील केज मैच में किया था। उनका मुकाबला काफी निराशाजनक साबित हुआ। वायट फैमिली के अन्य सदस्यों ने मुकाबले में इंटरफेयर किया। सीना ने खुद को एरिक रोवन और ल्यूक हार्पर से बचा लिया था। वो केज के गेट से बाहर निकलने लगे।इस दौरान लाइट बंद हो गई और गेट के सामने एक बच्चा आ गया। उसने जॉन का ध्यान भटकाया और ब्रे वायट ने इसका फायदा उठाया। उन्होंने जॉन सीना पर सिस्टर एबीगेल लगाया और केज के दरवाजे से बाहर हो गए। उनका यह मुकाबला काफी अजीब था और इस मैच में सीना की हार होना भी शॉकिंग रहा।2- जॉन लोरिनाइटस (Over the Limit 2012)John Cena vs. John Laurinaitis: WWE Over the Limit 2012 pic.twitter.com/30BuDzMjBQ— Kanishk . (@kaniishkk) May 21, 2015जॉन सीना की Raw जनरल मैनेजर जॉन लोरिनाइटस के साथ दुश्मनी चल रही थी। उनके बीच Over the Limit 2012 में मैच देखने को मिला था। इस मेन इवेंट मुकाबले में सीना ने अपना दबदबा बनाया और लोरिनाइटस पर बुरी तरह हमला किया। सभी को लग रहा था कि सीना को जीत मिलेगी।इसके बावजूद मैच के अंतिम समय में बिग शो ने इंटरफेयर किया। उन्होंने पहले जॉन सीना का साथ देने की एक्टिंग की लेकिन फिर उन्हें धोखा दे दिया। नो DQ मुकाबला होने की वजह से मैच में इंटरफेरेंस होने पर कोई फर्क नहीं पड़ा। जॉन लोरिनाइटस ने फायदा उठाया और दिग्गज पर बड़ी जीत हासिल की।1- द मिज़ (WWE WrestleMania 27)#OnThisDay in 2011, The Miz walked out of #WrestleMania 27 with the #WWE Championship after defeating John Cena in the main event with some help from The Rock#JohnCena #therock #miz #TheMiz @mikethemiz pic.twitter.com/wZC0ck4a91— The Beermat (@TheBeermat) April 3, 2021द मिज़ और जॉन सीना के बीच WrestleMania 27 में WWE चैंपियनशिप मैच देखने को मिला था। द मिज़ अपने WWE टाइटल को डिफेंड कर रहे थे। सीना के पास काफी अनुभव था और सभी मानकर चल रहे थे कि उन्हें जीत मिलेगी। खैर, दोनों सुपरस्टार्स का मैच डबल काउंटआउट से खत्म हो गया।मैच के बाद द रॉक ने एंट्री की और इसे नो DQ मुकाबला बनाकर इसकी फिर शुरुआत कराई। मैच के अंतिम समय में जॉन सीना का पलड़ा भारी था लेकिन अचानक से द रॉक ने आकर जॉन सीना पर हमला कर दिया। द मिज़ ने फायदा उठाकर जॉन सीना को पराजित किया और अपने WWE टाइटल को रिटेन किया। सीना के करियर की यह सबसे बड़ी हार रही और किसी को मुकाबला पसंद नहीं आया।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।